Move to Jagran APP

प्रखंडों में राजद के बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर

जेएनएन, बेगूसराय : राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Dec 2017 11:56 PM (IST)Updated: Thu, 21 Dec 2017 11:56 PM (IST)
प्रखंडों में राजद के बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर
प्रखंडों में राजद के बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर

जेएनएन, बेगूसराय : राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद कराया। बंद का प्रखंडों में मिलाजुला असर रहा। छौड़ाही प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. रईस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह छौड़ाही बाजार के अंबेडकर चौक पर दौलतपुर मालीपुर पथ में बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा, सरकार गरीब मजदूर विरोधी हो गई है। इस दौरान वरिष्ठ राजद नेता पंचायत समिति सदस्य झुटकी सहनी झोटी, रामबहादुर यादव, उर्फ नेताजी, डॉ. मोहसीन आलम खान, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, प्रदीप यादव, स्वराज यादव, राजीव यादव, गौतम पासवान, ललित यादव आदि मौजूद थे। बखरी में राजद के बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। रेल, बस सेवाएं अन्य दिनों की तरह सामान्य रही। जबकि बाजार पर बंद का थोड़ा असर रहा। पार्टी नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही जुलूस निकालकर बाजार को बंद कराते नजर आए। बंद का नेतृत्व विधायक उपेंद्र पासवान, जिप सदस्य झूना ¨सह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, पार्टी नेता रजाउर्रहमान अंसारी, पूर्व मुखिया मनोहर केशरी, मो. मोजीबुर्रहमान, दिलीप यादव, शंकर महतो, रामदयाल केशरी, दिलीप केशरी उर्फ मुन्ना, रामबाबू केशरी, राजेंद्र साह आदि कर रहे थे।

loksabha election banner

साहेबपुर कमाल राजद कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध शंखनाद करते हुए अवध-तिरहुत पथ को बखड्डा ग्राम के समीप, मुंगेर घाट-एनएच 31 पथ को हीराटोल के समीप, एनएच 31 से पंचवीर पथ सहित थाना चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया। थाना चौक पर राजद कार्यकर्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव के नेतृत्व में सड़क जाम करते हुए धरना दिया गया। धरना को पूर्व जीप सदस्य शिवजी ¨सह, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, अनिरुद्ध सहनी, शंभू सहनी, दुलारचंद यादव, सुमन कुमार सहनी, किस्टो पटेल, सुधीर यादव, अरुण कुमार, मुकेश दास आदि ने संबोधित किया।

भगवानपुर में प्रखंड राजद कमेटी द्वारा पीडब्लूडी पथ को जाम कर दिया गया। प्रखंड राजद अध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने भगवानपुर चौक पर बांस-बल्ला लगाकर धरना दिया। धरनास्थल पर राजद के जिला महासचिव रणधीर वर्मा, युवा राजद अध्यक्ष राकेश कुमार, हरेराम पासवान, राज कुमार राय, महेंद्र यादव, शंकर सहनी, बबलू सहनी, बाबर मियां आदि मौजूद थे।

चेरिया बरियारपुर के राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रायोजित चक्का जाम का असर प्रखंड क्षेत्र में दिखा। राजद प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय गेट के सामने एसएच 55 पर धरना देकर आवागमन को पूर्णत: ठप कर दिया। धरना सभा को जिला सचिव रामसखा महतो, युवा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, संजय सुमन, साहेब पासवान, लक्ष्मी यादव, अनुराग कुमार, अर¨वद यादव, मो. आजाद, योगेंद्र टाइगर, संजीत कुमार ¨सह, कौशल ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

नावकोठी में प्रखंड राजद अध्यक्ष जनार्दन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं द्वारा पहसारा चौक से लेकर समसा तक यातायात सहित सरकारी कार्यालय एवं सभी चौक चौराहे के दुकानों को बंद कराया। मौके पर रामानुज चौधरी, राजेश कुमार, महेश राय, सुरेंद्र पासवान, अजीम उद्दीन, पप्पू ¨सह, जनार्दन राय, जयजयराम यादव, रामबसंत महतो, मो. इकबाल, रामाकांत महतो आदि मौजूद थे।

बीहट जीरोमाइल गोलंबर पर एनएच 31 एवं एनएच 28 को जाम करने के दौरान तेघड़ा विधायक प्रतिनिधि सह राजद नेता मो. नौशाद ने कहा, बालू-गिट्टी का फैसला नीतीश कुमार का तुगलकी फरमान है। मौके पर मो. फैजान, मुखिया नवल किशोर ¨सह, पूर्व मुखिया अर¨वद कुमार राय, हरेराम ¨सह, शिबू यादव, इंद्रदेव पासवान आदि मौजूद थे। एनएच 28 पर मनोज यादव के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया। बथौली ढाला एनएच 31 पर मो. औरंगजेब, मो. मंजूर, रामप्रीत यादव, ललन साह, सिगदाहा अवध-तिरहुत सड़क पर महादेव तांती, उपेंद्र तांती आदि ने सड़क जाम कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

मंसूरचक में समसा पेट्रोल पंप के सामने बीच चौराहे पर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। बंद का व्यापक असर दिखा। डीबीएम कॉलेज मंसूरचक, नरनारायण सिन्हा उच्च विद्यालय प्लस टू, समसा मध्य विद्यालय, समसा ग्रामीण बैंक सहित कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था को राजद कार्यकर्ताओं ने बंद कराया। कार्यकर्ताओं ने बालू-गिट्टी पर सरकार के फैसले की आलोचना की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष रविनंदन ¨सह, देश गौरव,ललित कुमार राय, मुकेश कुमार ¨सह, समसुल अंसारी, रामसेवक पासवान, कमलेश्वरी यादव, धर्मेंद्र रजक, राजेश पंडित, मो. सलीम, महेंद्र राय सरपंच, जनार्दन पोद्दार, मो. सफीक, रामकिशुन राय, प्रदीप कुमार चौधर आदि मौजूद थे।

बलिया एवं डंडारी में राजद का बिहार बंद का असर दिखा। सुबह से ही राजद कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ सड़क पर उतर आए। एवं बलिया बाजार, लखमिनिया बाजार, स्टेशन रोड बाजार बंद कराया। साथ ही प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय स्कूलों को भी बंद कराया। बंद का पूरा असर दिखा। इसके बाद सभी कार्यकर्ता एनएच 31 जाम कर सड़क पर ही धरना में बैठ गए।जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव, नगर अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद रस्तोगी कर रहे थे। मौके पर युवा अध्यक्ष सौरभ कुमार, महेंद्र यादव, शिवजी साह, बहादुर यादव, गौतम यादव, मोतीलाल यादव, रामप्रवेश यादव, नरेश यादव, सोहन यादव, रामस्वरूप तांती, मो. फैजू रहमान, मो. जमाल, गिरिजा देवी, संजय यादव, मो. रुस्तम, विजेन कुमार, ललन यादव, रविश कुमार आदि मौजूद थे। वहीं डंडारी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष झूना प्रसाद ¨सह कर रहे थे। मौके पर टुनटुन यादव, मो. मेहदी, रणवीर यादव, सुजीत ठाकुर, बच्चू यादव, नंदन पसवान, मुकेश ¨सह, मो. एजाजुल, नंदकिशोर ¨सह, शंकर पंडित, कैलाश यादव, संजीव ¨सह आदि मौजूद थे।

खोदावंदपुर में राजद द्वारा आहूत बिहार बंद का प्रखंड में मिलाजुला असर रहा। राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी महतो के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय एवं मो. सैफी के नेतृत्व में दौलतपुर में धरना देकर एसएच 55 को जाम किया। जाम के कारण रोसड़ा-बेगूसराय और दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर यातायात ठप रहा। मौके पर योगेंद्र चौधरी, विष्णुदेव महतो, मो. मीनू, राम बालक महतो, चंद्रदेव सहनी, विजय ¨सह कुशवाहा, राम भरोस महतो आदि मौजूद थे।

वीरपुर में बिहार बंद का आंशिक असर दिखा। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वीरपुर पुल चौक पर बीबीएस पथ को जाम कर धरना दिया गया। जिससे यातायात व्यवस्था लगभग चार घंटे ठप रही। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर यादव, उपाध्यक्ष सूरज यादव, जिला महासचिव अर्जुन यादव, जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, बाल्मीकि यादव, शमशेर आलम, रामकृपाल ¨सह, मुकेश चौधरी, बौएलाल यादव, सुखराम महतो आदि मौजूद थे।

तेघड़ा में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 तेघड़ा चौक पर धरना देकर वाहनों के आवागमन को पूर्णत: ठप कर दिया। मौके पर राजद नेता कामदेव यादव, संजीव कुमार, मो. कैसर आजम आदि मौजूद थे।

बछवाड़ा में एनएच 28 झमटिया बस स्टैंड में राजद कार्यकर्ता सुबह आठ बजे से एनएच 28 पर चादर बिछा धरना पर बैठ गए एवं बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की। मौके पर राजद के जिला महासचिव अरुण यादव, राजद के दिवंगत पूर्व विधायक उत्तम कुमार यादव के पुत्र रुपेश कुमार उर्फ छोटू आदि मौजूद थे।

गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं ने लोगों की समस्या बालू, गिट्टी, मिट्टी ढुलाई पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने पर प्रतिबंध को लेकर आवागमन प्रभावित किया। कार्यकर्ताओं ने गढ़पुरा बस पड़ाव पर सड़क जाम कर गढपुरा-बेगूसराय, गढपुरा-हसनपुर, गढ़पुरा-रोसरा तथा गढपुरा-बखरी पथ का आवागमन अवरुद्ध कर दिया। मौके पर रामतनिक प्रसाद यादव, बिट्टू कुमार, नंदलाल महतो, रामरूप महतो, मो. अताउल, मो. अबू कलाम, मो. शमीम, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.