Bihar: आम लेकर जा रहे पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, जेब से मोबाइल और दस हजार मिले; उलझी लूट की थ्योरी

Murder in Begusarai बेगूसराय में वैशाली निवासी एक पिकअप चालक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रथम दृष्टया लूट के बाद हत्या की आशंका जता रही है लेकिन मृतक के जेब से मिले पैसे से लूट की थ्योरी उलझ गई है।