Move to Jagran APP

पढ़ाई बंद रहने के बाद भी खुद की तैयारियों की बदौलत जिले के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बेगूसराय कोराना के कारण पढ़ाई बाधित होने के बावजूद घर में तैयारी के बाद आए शानदार

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 09:48 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 09:48 PM (IST)
पढ़ाई बंद रहने के बाद भी खुद की तैयारियों की बदौलत जिले के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
पढ़ाई बंद रहने के बाद भी खुद की तैयारियों की बदौलत जिले के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बेगूसराय : कोराना के कारण पढ़ाई बाधित होने के बावजूद घर में तैयारी के बाद आए शानदार अंक से बच्चे और उनके अभिभावक काफी उत्साहित हैं। वे अपनी खुशियां निरंतर एक दूसरे से बांट रहे हैं। इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने दैनिक जागरण से भी अपनी खुशियां साझा की है। जिसमें से कुछ विद्यार्थियों का रिजल्ट नीचे दिया जा रहा है।

loksabha election banner

शहर के ओमर बालिका उच्च विद्यालय बेगूसराय की अर्चना कुमारी को 394, पहसारा हाईस्कूल के हिमांशु कुमार को 436, बीएस हाईस्कूल पहसारा के रुपेश कुमार को 446, आरडीपी हाईस्कूल मंझौल की करिश्मा कुमारी को 344, काजल कुमारी को 300, आरजेके बरौनी के आदित्य कुमार को 418, आरजेएम हाईस्कूल मंझौल के सोनू कुमार को 333, साक्षी कुमारी को 432, श्री रीतलाल उच्च विद्यालय सकरौली की अनुपम भारती को 417, मौसम कुमारी को 440, आरएस हाईस्कूल हांसपुर के रूपेश कुमार को 404, जनता हाईस्कूल चांदपुरा की सानिया तबस्सुम को 428, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सकरबासा के दिलखुश कुमार को 381, दहिया हाईस्कूल के नीरज कुमार को 403, एसपीएनएस हाईस्कूल बारो के अभिनव कुमार को 441, त्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुनही की रोशनी कुमारी को 456, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुनही की आभा कुमारी को 462, राजौड़ा हाईस्कूल के अमित कुमार राय को 464, हवासपुर की अंशु कुमारी को 462, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मकदमपुर मंसूरचक के विवेक कुमार को 389, गांधी स्मारक हाईस्कूल नौलागढ़ वीरपुर के अभय कुमार को 423, डॉ. लोहिया हाईस्कूल मोरतर की खुशी कुमारी को 403, आरबीबीएस बालिका हाईस्कूल बीहट की श्रुति कुमारी को 401, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर के मो शहाबुद्दीन को 390, आरकेसी हाईस्कूल फुलवरिया के रोहित कुमार को 408, आरजेएल हाईस्कूल साहेबपुर कमाल के आयुष रंजन, एपीएस हाईस्कूल नावकोठी की राबिया नाज को 396, आरडीपी बालिका उच्च विद्यालय मंझौल की साक्षी कुमारी को 432, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर की सीनू कुमारी को 390, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोदरगमा की फातिमा रहमत को 444, एसपीएस हाईस्कूल विनोदपुर की श्रृष्टि कुमारी को 457, राजकीय मुख्यलाल उच्च विद्यालय शादीपुर की रितु कुमारी को 381, राघुपुर के रोहित राज को 457, पीडीपी मंझौल की फरीहा खातून को 330, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय संजात की अनुष्का कुमारी को 441, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के अंकित कुमार को 434, सीएम हाईस्कूल छितरौर की फरीहा अरशी को 414, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर के मो. अमीर को 453, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिहमा छौड़ाही की रुपाली कुमारी को 390, श्री रीत लाल हाई स्कूल सकरौली की रवीना कुमारी को 393, आरके हाईस्कूल तरबन्ना के पियूष कुमार को 444, -महर्षि गौतम उच्च विद्यालय खम्हार के प्रशांत कुमार को 457, एसबीडी बालिका उच्च विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक की प्रियम प्रिया को 438, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सकरबासा की नैना कुमारी को 412, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखारी की रानी कुमारी को 382, बीएसएस हाईस्कूल राजवाड़ा की इशा कुमारी को 381, चांदपुरा की सुनिती कुमारी को 451, बीएसएस हाईस्कूल हरपुर के प्रणव कुमार को 442, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे की अनुष्का कुमारी को 459, राजेश्वरी हाईस्कूल चेरियाबरियारपुर के कृष्ण कुमार को 425, बागवाड़ा हाईस्कूल के समरित कुमार को 402, आरजेके हाइस्कूल बरौनी के सौरभ कुमार को 411, बरौनी के अनिरुद्ध् कुमार को 463, सीएम हाईस्कूल छितरौर की संध्या कुमारी को 424, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरियापुर की समृद्धि कुमारी को 457, एनएन सिन्हा हाईस्कूल मंसूरचक की नाज तबस्सुम को 441, आयुष कुमार को 455, स्वामी विवेकानंद उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोहियानगर के ऋषिराज को 399, वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट की प्राची कुमारी को 411, चांदपुरा हाईस्कूल के अमित कुमार राय को 464, नयाटोल आगापुर की रिया कुमारी को 428, आरकेसी हाईस्कूल फुलवरिया के रवि किशन को 388, उत्कमित माध्यमिक विद्यालय अमरपुर के सुमंत कुमार को 388, एमआरजेडी कॉलेज के प्रभात रंजन को 428, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी के सत्यनाम कुमार को 431, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली की नीलू कुमारी को 405, एसपी हाईस्कूल जगदर के सिद्धांत कुमार को 404, माध्यमिक विद्यालय बहदरपुर के गोविद कुमार को 459, यूएमएस मछराहा रजौर गढ़पुरासुशांत कुमार को 448 और रौशन कुमार को 441, बालिका उच्च विद्यालय मंझौल की मधुमाला कुमारी को 390 को अंक मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.