Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर दंपती ने लिखा अलविदा और कर ली अपनी जिंदगी खत्म, इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:05 PM (IST)

    आठ महीने पहले घर से भागकर अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था और पिछले दिसंबर से एक साथ रह रहे थे। इन दोनों को इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई फिर दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली पर घर वालों को ये दोनों खटकने लगे। तब दोनों ने अपनी अलग दुनिया बसा ली पर भगवान को कुछ और मंजूर था।

    Hero Image
    बहदरपुर में दंपती ने कर ली खुदकुशी, इंटरनेट मीडिया पर हुआ था प्यार

    संवाद सहयोगी, जागरण, लाखो (बेगूसराय)। बेगूसराय में परिवार को छोड़ लव मैरिज कर घर बसाने वाले एक कपल की आत्महत्या का मामला सामने आया है। आत्महत्या से पहले पति ने फेसबुक पर पति-पत्नी का फोटो लगाकर अलविदा लिखा था। मृतकों की पहचान रूदल दास के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और उसकी पत्नी 18 साल की मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दे कि आठ महीने पहले घर से भागकर अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था और पिछले दिसंबर से एक साथ रह रहे थे। इन दोनों को इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई फिर दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली पर घर वालों को ये दोनों खटकने लगे। तब दोनों ने अपनी अलग दुनिया बसा ली पर भगवान को कुछ और मंजूर था। आत्महत्या से पहले पति ने फेसबुक पर पति-पत्नी का फोटो लगाकर अलविदा लिखा था। जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। दिनदहाड़े एक साथ पति-पत्नी के आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

    मृतक की बहन का कहना है कि उनकी मां विपत्ती देवी की तबीयत खराब होने के कारण वो उन्हें दिखाने के लिए बैगूसराय डाक्टर के पास गई हुई थी। उनका 15 वर्षीय छोटा भाई ग्रामीण दोस्तों के साथ बगल के बगीचा में खलने गया हुआ था, इस दौरान उनका बड़ा भाई शुभम और उसकी पत्नी मुन्नी कुमारी घर पर ही थी। यह घटना क्यों और कैसे हुई कुछ पता नहीं। शुभम लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर पंचायत जबकि मुन्नी नयागांव थाना क्षेत्र के बगडोव गांव की रहने वाली थी।

    वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे पहले शुभम ने इंटरनेट मीडिया पर अलविदा लिखकर पोस्ट किया था। इसके बाद दो बजे दोनों ने खुदकुशी कर ली। यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लाखो थाना की पुलिस को दी। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय, लाखो थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, एसआइ दिनेश कुमार पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। सरपंच रामनंदन पासवान, पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव, पूर्व पंसस संजय मलाकर ने पुलिस को बताया कि शुभम कुमार को नयागांव थाना क्षेत्र के बागडोव गांव की मुन्नी कुमारी से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों ने अंतरजातीय विवाह कर लिया।

    बता दें कि विगत वर्ष अक्टूबर में लड़की पक्ष के दबाव में पंचायत भवन में पंचायत हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया। पंचों के सामने लड़की की मांग से सिंदूर धो दिया गया और उसे माता-पिता को सौंप दिया गया। लेकिन लड़की कुछ ही दिनों के बाद अपने घर बागडोव से भाग कर लड़के के पास वापस आ गई और दोनों ने आपसी रजामंदी से दिसंबर 2024 में शादी कर बहदरपुर में रहने लगी। मुन्नी कुमारी के माता पिता भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे। शुभम की मां का रो रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा कि पहले खुदकुशी किसने की। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।