Move to Jagran APP

छठ पर चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

बेगूसराय। छठ पर्व के दौरान रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दो ज

By Edited By: Published: Sat, 29 Oct 2016 08:00 PM (IST)Updated: Sat, 29 Oct 2016 08:00 PM (IST)
छठ पर चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

बेगूसराय। छठ पर्व के दौरान रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दो जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आगामी तीन नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 05717 अप कटिहार जालंधर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन भाया नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान,थावे, तमखहीह रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना होते हुए जालंधर सिटी पहुंचेगी। जबकि आगामी पांच नवंबर से तीन दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को 05718 डाउन जालंधर सिटी कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन इसी रूट होकर चलेगी। बरौनी में अप ट्रेन के आगमन का समय दोपहर एक बजकर दस मिनट एवं प्रस्थान समय एक बजकर 20 मिनट है। वहीं 15 नवंबर से आगामी छह दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर, बंगलोर सिटी सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन भाया दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, न्यू वेस्ट केबिन, मिर्जापुर, छेवकी,मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडुर, रेनिगुंटा, कटपड़ी, जोलार पेट्टई होते हुए बेंगलूर सिटी पहुंचेगी। जबकि आगामी 18 नवंबर से आगामी नौ दिसंबर तक यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को 82532 बनकर इसी रूट होते हुए बंगलोर सिटी से जयनगर के लिए चलेगी। बरौनी में अप ट्रेन के आगमन का समय रात्रि 10 बजकर 25 मिनट एवं प्रस्थान का समय 10 बजकर 35 मिनट है। जबकि डाउन ट्रेन के बरौनी आगमन का समय सुबह छह बजकर 50 मिनट एवं प्रस्थान करने का समय सात बज कर 10 मिनट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.