Move to Jagran APP

प्रखंडों में भी भारत बंद का दिखा व्यापक असर

बेगूसराय। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी सहित कई विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर भा

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 09:37 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 09:37 PM (IST)
प्रखंडों में भी भारत बंद का दिखा व्यापक असर
प्रखंडों में भी भारत बंद का दिखा व्यापक असर

बेगूसराय। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी सहित कई विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर भारत बंद का प्रखंडों में भी व्यापक असर देखा गया। एनएच व एसएच को लोगों ने जामकर यातायात बाधित कर दिया।

loksabha election banner

बखरी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी सहित कई विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर बखरी प्रखंड व नगर क्षेत्रों में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। बंद समर्थक सुबह से ही गोलबंद होकर सड़क पर उतर गए और बाजार, बैंक, सरकारी व निजी विद्यालय सहित सरकारी संस्थानों को बंद करा कामकाज ठप कर दिया। जिसके बाद सलौना स्टेशन पहुंचे बंद समर्थकों ने 55560 अप सवारी गाड़ी को रोक कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बंदी के समर्थन में राजद विधायक उपेन्द्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव, रजाउर रहमान, राजाराम रजक, बब्बन पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शांति झा, नगर अध्यक्ष सुधीर ¨सह, पूर्व प्रमुख विद्यानंद महतो, सीपीआई के अंचल मंत्री शिव सहनी, सहायक अंचल मंत्री संजय राय, मुखिया सूर्यकांत पासवान, जितेन्द्र जीतू, सुलेन ¨सह, संजीव राय, सपा के गौरव कुमार, राजेश सहनी, मांगन सदा, सुरेश ठाकुर, जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रदेश नेता रामबली महतो, जिलाध्यक्ष विनोद राम आदि मौजूद थे।

गढ़पुरा में बंद का व्यापक असर देखा गया है। कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर राजद, सीपीआइ, सीपीएम के कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने में लगे थे। जिसके कारण यातायात के साथ बाजार की दुकान, सरकारी प्रतिष्ठान एवं विद्यालय बंद रहा। बंद समर्थकों ने गढ़पुरा बस स्टैंड चौक, मालीपुर, सुजानपुर, रक्सी चौक, कुम्हारसो व सोनमा आदि जगहों पर बंद सफल रहा।

चेरिया बरियारपुर में महंगाई को लेकर कांग्रेस, राजद एवं भाकपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को निर्धारित समय पर एसएच 55 सड़क पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों को बंद करा दिया। सभा में रामपदारथ ¨सह, संजय सुमन, राजन्द्र महतो, उदय कुमार ¨सह, अजय चौधरी, ब्रह्मदेव यादव, रामसखा महतो, साहेव पासवान, रामप्रवेश महतो, सावित्री देवी, शंभु ¨सह, पंकज शिशु, अर्जुन चौधरी, भरत यादव, संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। इसके अलावा आकोपुर, शाहपुर, बसही में कार्यकर्ता सड़क पर धरना देते दिखें।

मटिहानी में भारत बंद का असर प्रखंड क्षेत्र में भी दिखाई दिया। प्रखंड क्षेत्र के बगडोभ, खोरमपुर ढाला व प्रखंड मुख्यालय के सामने बांस-बल्ला गाड़कर सड़क जाम कर दिया। प्रखंड मुख्यालय के समक्ष शाम्हो बेगूसराय पथ को जामकर बंद समर्थकों ने धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाल कर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय को बंद करा दिया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ¨पटू, नेता अमोद झा, हिमांशु, रत्नेश कुमार टुल्लू, रामानुजन कुंवर, बबलू यादव, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

वीरपुर प्रखंड में बंद का व्यापक असर देखा गया। प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ¨सह, सीपीआइ के मुन्ना कुमार ¨सह,राजद के उमा शंकर यादव आदि के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय,बीआरसी, सीडीपीओ कार्यालय, बैंक बाजार,विद्यालय आदि को बंद कराया।वीरपुर थाना के पास पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ¨सह के नेतृत्व में डॉ. गीता प्रसाद ¨सह, रूपेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने बेगूसराय संजात पथ को जाम कर धरना दिया।

गढ़हरा में महागठबंधन की सभी पार्टियों के द्वारा भारत बंद का गढ़हरा बारो बाजार सहित सड़क मार्ग पर भी मिलाजुला असर देखा गया। साथ ही सड़कों पर छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन नगण्य था। आमयात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए परेशान दिखे।बंदी समर्थक मोदी विरोधी नारे लगाते हुए दुकानों को बंद कराते नजर आए। बंदी के कारण रेलयात्री खासा परेशान दिखे। बरौनी बायपास होकर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें कई घंटे लेट थी। जिसमें 18625 हटिया कोशी एक्सप्रेस, 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15713 कटिहार पटना एक्सप्रेस, 15646 गोहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस कई घंटे लेट चल रही थी।

मंझौल में सोमवार को भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। सत्यारा चौक मंझौल पर भाकपा अंचल मंत्री संजीव ¨सह, कांग्रेस युवा नेता प्रभात भारती, राजेन्द्र पासवान के नेतृत्व में पथ पर धरना देकर यातायात बंद कर दिया। बंद समर्थकों ने सिउरी गांव के समीप राज्य उच्च पथ पर तथा बसोना मोड़ पर राजद नेता अनुराग कुमार ने सड़क जाम किया। दुकान, सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहा।

छौड़ाही में सड़क पर चक्का जाम कर भारत बंद कराया गया। इस दौरान सीपीआइ के विद्यानंद राय, प्रणब कुमार एवं बसपा नेता अरूण कुमार पासवान के नेतृत्व में दर्जनों बंद समर्थकों ने छौड़ाही बाजार के अम्बेडकर चौक पर दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। बंद समर्थकों ने छौड़ाही बाजार के यूको बैंक की मुख्य शाखा, एटीएम समेत सरकारी प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया। वहीं स्थानीय दुकानदारों से भी अपनी अपनी दुकानें बंद रखी।

बीहट में बंद के दौरान चांदनी चौक पर कांग्रेस नेता नारायण ¨सह, नंदकिशोर ¨सह, विनय ¨सह, बद्री ¨सह, श्याम नंदन ¨सह कंपनी, विजय शंकर ¨सह, नगर कांग्रेस बीहट अध्यक्ष पवन कुमार, श्याम नंदन ¨सह पन्नालाल, मुकेश कुमार, अंचल मंत्री रामरतन ¨सह, रामाधार ¨सह, प्रहलाद ¨सह, राकेश कुमार, ईशु वत्स, ¨प्रस कुमार, पप्पू ¨सह, सहित अन्य ने एनएच-31 पर बैठ कर नारेबाजी की। वहीं बरौनी प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच-28 पर बरौनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ¨सह, इंटक जिला अध्यक्ष चुनचुन राय, पूर्व मुखिया कौशल किशोर ¨सह, महेश नारायण ¨सह, रामप्रवेश राय, जबकि जीरोमाइल गोलंबर पर उमेश ¨सह, दिलेर अफगान, मो सलाउद्धीन, फूलेना ¨सह, नरेन्द्र ¨सह, मो नसीम सहित अन्य मौजूद थे। बरौनी थर्मल शक्र चौक पर एनएच- 31 व हथिदह बरौनी रेलखंड के अप व डाउन लाइन को जाम कर दिया। चकिया थर्मल हॉल्ट के समीप बाघ एक्सप्रेस व मालगाड़ी घंटों खड़ी रही। देवना चौक के पास एनएच-31 पर मोसादपुर मुखिया मो सालिम खान के नेतृत्व में जाम कर दिया गया।

बरौनी में कांग्रेस नेता सुबोध प्रसाद ¨सह, इंका नेता संजय ¨सह, राजद के उपेंद्र यादव, जिप सदस्य मो. सिकंदर अली, भाकपा के परमानंद ¨सह, अजित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अप नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को घंटों रुके रहे। बरौनी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों एवं आस-पास के रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनें घण्टों खड़ी रही। जिसके कारण रेलयात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

भगवानपुर में बंद समर्थकों ने भगवानपुर बाजार स्थित बांस बल्ला से बांध कर सड़क के आवागमन को बाधित कर दिया। बंद समर्थकों ने प्रखंड कार्यालय के दोनों गेट को बंद कर बीडीओ एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। धरना को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी ने संबोधित किया। सीपीआइ नेता अशोक राय ने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों किसानों की कोई ¨चता नहीं है आज देश में किसान मजदूर युवा बेहाल हैं। मौके पर भाकपा अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, बीरबल दास, पूर्व जिला पार्षद प्रकाशी पासवान, राजद जिला महासचिव रणधीर वर्मा, युवा अध्यक्ष राकेश कुमार, मुखिया सीताराम महातो आदि मौजूद थे।

साहेबपुरकमाल में जमकर सरकार विरोधी प्रदर्शन करते बंद का आह्वान करते दिखे। इस क्रम में रेल एवं सड़क मार्ग सहित सरकारी संस्थानों को भी बंद करने का प्रयास किया गया। साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन पर भाकपा नेत्री ललिता कुमारी, मनोज कुमार, नंद किशोर सुमन के नेतृत्व में डेमू ट्रेन को रोकी गई। राजद के युवा प्रदेश महामंत्री बमबम यादव के नेतृत्व में रघुनाथपुर ढाला के समीप एनएच31, थाना चौक के समीप जाम लगाया गया।

नावकोठी में बंद समर्थकों ने पहसारा कर्पूरी स्मारक चौक, हनुमान चौक छतौना, शिव मंदिर चौक बेगमपुर, थाना चौक नावकोठी, स्कूल चौक हसनपुर बागर में बांस-बल्ला लगाकर यातायात ठप कर दिया। प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बीआरसी, बैंक, डाकघर में ताले लटके रहे। बाजारों की दुकानें बंद रही। सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहे। बंद कराने वाले में कांग्रेस के सुरेश पासवान, श्रीराम ¨सह, राजद के जनार्दन यादव, विजय पासवान, राम वसंत महतो, सीपीआई के चन्दभूषण चौधरी, गणेश महतो ,जितेन्द्र कुमार, भाकपा माले के मुक्ति नारायण ¨सह, अंगद¨सह, माकपा के विष्णु देव पासवान आदि मौजूद थे।

तेघड़ा में बंद के दौरान तेघड़ा बाजार की सभी दुकानें पूर्णत: बंद रही। बंद समर्थकों ने प्रखण्ड और अनुमंडल कार्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों को भी बंद कराया। एनएच 28 पर धरना देकर वाहनों के आवागमन को पूर्ण रूप से ठप कर दिया। कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष महेन्द्र कुंवर की अध्यक्षता में सभा को सीपीआइ नेता जुलुम ¨सह ने संबोधित किया। सभा को जिला पार्षद जनार्दन यादव, प्रदीप राय, राजीव रंजन ¨सह, दिनेश ¨सह, रूबी शर्मा, रामचन्द्र गुप्त आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर कामदेव यादव, भोला ¨सह, भूषण ¨सह, बरखू ¨सह, अरुण यादव, बालेश्वर ¨सह आदि मौजूद थे।

बलिया में जुलूस के साथ बलिया बाजार, स्टेशन रोड, लखमिनिया बाजार, स्टेशन रोड, बड़ी बलिया बाजार सहित सभी बाजार को बंद कराया गया। सभी जगह बांस बल्ला लगाकर, विद्युत पोल लगाकर रास्ता जाम कर दिया। बड़े वाहन से लेकर बाइक तक को बंद किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक समसु जोहा ने कहा केंद्र सरकार देश के ही लोगों को बांटकर नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है। वही डंडारी क्षेत्र में भी मोहनपुर पुल व मुसवारा पुल के पास विपक्षीदल के लोग सड़क जाम कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.