Move to Jagran APP

"आप मेरी मां को बचा लीजिए...'', रोते हुए 2 किलोमीटर पैदल चलकर पुल‍िस थाना पहुंचा 5 साल का बेटा; पिता गिरफ्तार

Five Year Old Boy Goes To Police Station To Save Her Mother From Father बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में मां को पीटता देख बच्‍चा अपने पिता और दादा-दादी की शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंच गया जहां बच्‍चे की बात सुनकर महिला पुलिस अधिकारी भी द्रवित हो उठीं।

By Rajnesh Kumar SinhaEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 02 May 2023 06:09 PM (IST)Updated: Tue, 02 May 2023 06:09 PM (IST)
"आप मेरी मां को बचा लीजिए...'', रोते हुए 2 किलोमीटर पैदल चलकर पुल‍िस थाना पहुंचा 5 साल का बेटा; पिता गिरफ्तार
चेरिया बरियारपुर थाना में मासूम से पूछताछ करतीं पीएसआइ रिशा कुमारी : जागरण

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय), संवाद सूत्र: "आप मेरी मां को बचा लीजिए।- पापा, दादा व दादी मारपीट करते हैं।" उक्त बातें सोमवार को पांच वर्षीय बच्चे ने दो किलोमीटर पैदल चलकर चेरिया बरियारपुर थाना पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क की अधिकारी पीएसआई रिशा कुमारी से कहीं।

loksabha election banner

बच्चे की बात सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। मामला चेरिया बरियारपुर थाना की मेहदा शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात का है।

दो किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंचा मासूम

वर्ग प्रथम में पढ़ने वाले पांच वर्ष के राजा कुमार को उनके साथी ने बताया कि उसकी मां को उनके पिता और दादा-दादी पीट रहे हैं।

इसके बाद राजा अपने गांव से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी तय कर चेरिया बरियारपुर थाना पहुंच गया तथा चेरिया बरियारपुर थाना की महिला हेल्प डेस्क देख रही अधिकारी रिशा कुमारी से बच्चे ने बातचीत कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।

जांच के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मासूम की फरियाद सुनकर पुलिस अधिकारी रिशा कुमारी द्रवित हो गईं। थाने में बैठाकर सबसे पहले मासूम को चुप कराया और खाने के लिए फल मंगाकर दिए। साथ ही पुलिस की टीम को तुरंत तैयार कर मासूम को साथ लेकर उसके घर पहुंच गईं।

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि बालक राजा कुमार का पिता मुन्ना तांती नशे की हालत में बच्चे की मां एवं पड़ोसी से झगड़ा तथा मारपीट कर रहा था।

इसके बाद पुलिस ने पिता मुन्ना तांती को गिरफ्तार कर मंझौल कोर्ट में पेश किया। मासूम की मां रूपम देवी ने बताया कि जमीन को लेकर घर में झगड़ा होता रहता था। राजा समझ नहीं सका और थाने चला गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.