Move to Jagran APP

वोटर लिस्ट से आउट हुए 11 हजार मतदाता

बांका। संसदीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम तेज हो गया है। जिले की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुन्दन कुमार के स्तर से कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Sep 2018 09:29 PM (IST)Updated: Sun, 09 Sep 2018 09:29 PM (IST)
वोटर लिस्ट से आउट हुए 11 हजार मतदाता
वोटर लिस्ट से आउट हुए 11 हजार मतदाता

बांका। संसदीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम तेज हो गया है। जिले की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुन्दन कुमार के स्तर से कर दिया गया है। इस बार मतदाता सूची में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यहां लोकतंत्र के इतिहास में यहां पहली बार बढ़ने की बजाय मतदाताओं की संख्या घटी है। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए मतदाता सूची के प्रारूप के मुताबिक यहां मतदाता सूची से 11 हजार मतदाताओं को आउट कर दिया गया है। इसमें 5,734 पुरुष एवं 5,799 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि अब तक मतदाता सूची में नए मतदाता के तौर पर सात हजार मतदाताओं को जोड़ा गया है। इसमें 3379 पुरुष एवं 3347 महिलाएं शामिल हैं।

loksabha election banner

--------------

सूची में 13 लाख 54 हजार 801 मतदाता :

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद यहां मतदाताओं की संख्या 13 लाख 58 हजार 788 से घट कर महज 13 लाख 54 हजार 801 रह गई है। इसमें सात लाख 20 हजार 54 पुरुष एवं छह लाख 33 हजार 479 महिला मतदाता हैं। जबकि थर्ड जेंडर की संख्या भी 50 से घटकर 47 हो गई है।

--------------

युवा मतदाता तय करेंगे लोस चुनाव का भविष्य :

जिले में युवा मतदाताओं की तादाद सबसे अधिक है। यहां 18 वर्ष से लेकर 39 वर्ष तक के कुल मतदाताओं की संख्या आठ लाख आठ हजार 997 है। इसमें 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या एक लाख छह हजार 630, 20-29 वर्ष वाले तीन लाख 96 हजार एवं 30 से 39 वर्ष वाले कुल तीन लाख पांच हजार 677 मतदाता शामिल हैं। हैं। जो कुल मतदाताओं का 60 फीसद है। जिससे इस बार लोक सभा चुनाव का भविष्य युवा मतदाता तय करेंगे। वहीं, नए मतदाता के रूप में एक लाख छह हजार 630 युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

---------------

बुजुर्ग मतदाताओं की घटी तादाद :

इस बार बुजुर्ग मतदाताओं की तादाद काफी कम हो गई है। इसमें 70 से 79 एवं 80 वर्ष से उपर के मतदाताओं की संख्या महज 73 हजार 380 रह गई है। इसमें 70 से 79 वर्ष के 51 हजार 552 मतदाता हैं। जबकि 80 वर्ष से उपर उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार 828 रह गई है।

---------------

जोड़े एवं हटाए गए वोटरों की सूची :

विस मतदाता जुटे हटे

अमरपुर 284978 1195 1790

धोरैया 281909 875 876

बांका 247887 1154 6394

कटोरिया 244675 1641 754

बेलहर 299389 1860 2150


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.