Move to Jagran APP

मेगा वैक्सीनेशन में 27 हजार ने लिए टीके

संवाद सहयोगी बांका स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए मेगा वैक्सीनेशन शिविर में 27 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। इस अभियान के लिए पूरे जिले में 340 से अधिक कैंप का आयोजन किया गया था। इस मामले में डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर महाअभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 09:56 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 09:56 PM (IST)
मेगा वैक्सीनेशन में 27 हजार ने लिए टीके
मेगा वैक्सीनेशन में 27 हजार ने लिए टीके

फोटो: 27 बीएएन 21

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, बांका: स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए मेगा वैक्सीनेशन शिविर में 27 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। इस अभियान के लिए पूरे जिले में 340 से अधिक कैंप का आयोजन किया गया था। इस मामले में डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर महाअभियान चलाया गया।

फुल्लीडुमर: 19 केंद्रों पर 800 जनों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया । प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा संजीव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने केंद्र का निरीक्षण किया।

धोरैया: तीस स्थानों पर टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य प्रबंधक श्यामकिशोर चौधरी ने बताया कि करीब दो हजार लोगों को तीनों डोज दिया गया।

कटोरिया : 25 जगहों पर 3700 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली। नोडल शिक्षक निशा सिंह, खिरधर दास, एएनएम प्रिया कुमारी, स्नेहलता कुमारी सहित अन्य थे।

-------

कहां कितना हुआ वैक्सीनेशन

प्रखंड पहला डोज दूसरा डोज प्रीकोशन डोज

अमरपुर 250 1710 350

बांका 310 2175 575

बाराहाट 590 564 635

बेलहर 180 1185 440

बौंसी 390 2334 384

चांदन 100 1060 1400

धोरैया 29 2112 60

फुल्लीडुमर 53 702 255

कटोरिया 139 1023 1623

रजौन 308 1179 247

शंभुगंज 188 508 1326


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.