Move to Jagran APP

12 सौ शिक्षकों की लगी इंटर परीक्षा ड्यूटी

बांका। एक फरवरी से जिला के 36 केंद्रों पर बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में 22 हजार परीक्षार्थी को शामिल होना है। सबका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 10:17 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 10:17 PM (IST)
12 सौ शिक्षकों की लगी इंटर परीक्षा ड्यूटी
12 सौ शिक्षकों की लगी इंटर परीक्षा ड्यूटी

बांका। एक फरवरी से जिला के 36 केंद्रों पर बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में 22 हजार परीक्षार्थी को शामिल होना है। सबका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। विद्यालयों में इसका वितरण पूरा किया जा रहा है।

loksabha election banner

कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने दूसरे विद्यालयों के 12 सौ शिक्षकों को बुधवार को नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया है। परीक्षा से एक दिन पहले वे केंद्र पर अनिवार्य रूप से जिम्मेदारी संभाल लेंगे। इस दौरान उन्हें परीक्षा का मामूली प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। किसी भी केंद्र पर उस केंद्र के शिक्षक को वीक्षण ड्यूटी में नहीं लगाना है। सभी केंद्र पर दूसरे और दूर दराज विद्यालयों के शिक्षकों को ड्यूटी लगाई गई है। बेलहर को छोड़कर बचे 10 प्रखंड के शिक्षकों को इस परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों को भी परीक्षा की ड्यूटी दी गई है। खास बात यह कि सबसे अधिक प्राथमिक शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी की कमान मिल गई है।

----------------------

बीआरसी में कागज पर मिला प्रशिक्षण

इंटर परीक्षा ड्यूटी के लिए बुधवार को सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के नाम पर बीआरसी बुला लिया गया था। लेकिन बीआरसी में प्रशिक्षण के नाम पर बस कागजी खानापूरी हुई। न कोई प्रशिक्षण मौजूद दिखा ना ही शिक्षकों की उपस्थिति बनाने की भी सुविधा दिखी। बड़ी संख्या में उन शिक्षकों को भी बीआरसी बुला लिया गया था, जिनकी ड्यूटी परीक्षा में नहीं लगी। बांका बीआरसी में भी सुबह 10 बजे के बाद से ही वीक्षकों की भीड़ दिखी। पर अधिकांश को बिना ड्यूटी लिए ही वापस लौटना पड़ा।

-------

इंटर परीक्षा में छात्र का परीक्षा केंद्र

1. बालादेव इटहरी उवि फुल्लीडुमर

2. उच्च विद्यालय कटोरिया

3. एलएन कॉलेज शाहपुर, अमरपुर

4. सीएमएस उवि शाहपुर, अमरपुर

5. आरएमके इंटर स्कूल, बांका

6. सार्वजनिक उवि सर्वाेदयनगर, बांका

7. पीटीजे महिला कॉलेज, बांका

8. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, बांका

9. टीआरपीएस उवि ककवारा, बांका

10. सार्वजनिक इंटर कॉलेज सर्वोदयनगर, बांका

11. सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया, बांका

12. एमएवाइ कॉलेज ढाकामोड़, बांका

13. एमएसीपीवाइ डिग्री कॉलेज ढाकामोड़, बांका

14. राष्ट्रीय उवि धौनी, रजौन

15. आरएसजे कॉलेज धौनी, रजौन

16. डॉ. हरिहर चौधरी उवि बाराहाट

17 एसएनएस उवि मोहनपुर, बाराहाट

18. उच्च विद्यालय सबलपुर, बाराहाट

--------------------

इंटर परीक्षा में छात्राओं का परीक्षा केंद्र

1. उच्च विद्याल खेसर

2. हिमालयन एकेडमी, खेसर

3. प्रोजक्ट बालिका उवि कटोरिया

4. आदर्श बालिका उवि अमरपुर

5. बीडी एकेडमी अमरपुर

6. एबी एसेंट पब्लिक स्कूल अमरपुर

7. एसएस बालिका उवि बांका

8. एमआरडी उवि बांका

9. सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदयनगर

10. पीबीएस कॉलेज बांका

11. एसकेपी स्कूल, बांका

12. नव उत्क्रमित उवि अमरपुर, बांका

13. डीएन सिंह कॉलेज भूसिया रजौन

14. शिव सुभद्रा एकेडमी रजौन

15. उच्च विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर

16. सीएम कॉलेज बौंसी

17. सीएनडी उवि बौंसी

18. पीएलके सरस्वती विद्या मंदिर बौंसी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.