Move to Jagran APP

Banka Road Accident: देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 19 घायल; पांच की हालत गंभीर

Banka Road Accident स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकअप तेज रफ्तार में थी इसलिए हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अधिकतर घायलों का हाथ और पैर टूट गया है। पांच गंभीर घायलों को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Fri, 27 Jan 2023 12:20 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 12:20 PM (IST)
Banka Road Accident: देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 19 घायल; पांच की हालत गंभीर
बांका में श्रद्धालओं से भरी पिकअप पलट गई

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के बिज्जीखरबा गांव पास गुरुवार शाम श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। हादसे में 19 श्रद्धालु जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया।

loksabha election banner

सभी श्रद्धालु दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव के रहने वाले हैं। वे देवघर से पूजा-अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पांच श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में अधिकतर श्रद्धालुओं का हाथ और पैर टूट गया है। पिकअप में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु माघी अमावस्या को जल भरकर देवघर गए थे। बाबा के तिलकोत्सव कार्यक्रम बाद गुरुवार को पिकअप से सवार होकर घर लौट रहे थे। बिज्जीखरबा गांव के पास शाम करीब छह बजे मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद तेज रफ्तार पिकअप सड़क पर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोगों और राहगीर मौके पर दौड़े। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने एम्बुलेंस भेजकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पिकअप की रफ्तार तेज होने के कारण दुर्घटना हुई।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया सभी घायलों का इलाज बेलहर अस्पताल में कराया गया है। पांच घायलों को भागलपुर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया।

हादसे में ये हुए घायल

मंगल सहनी (35), सुभाष सहनी (25), बालवीर सहनी (22), बीरेंद्र राम (22), बबलू सहनी (28),जगरनाथ सहनी (25), मुकेश सहनी (24), छोटे सहनी (28), मन्नी सहनी (30), श्रवण सहनी (32), श्री जी सहनी (55), झगरू सहनी(30), प्रीतम सहनी (34), रामबुझावन सहनी (45), मजक सहनी (22), पांचू सहनी (25), मंटुन सहनी (26), विजय सहनी (40), रघुवीर सहनी (20) घायल हो गए। जिनमें बालवीर सहनी, बबलू सहनी, मन्नी सहनी, श्रवण सहनी, श्रीजी सहनी को भागलपुर रेफर किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.