Move to Jagran APP

अंतिम सोमवारी पर बाबा दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बांका। सावन की अंतिम सोमवारी पर सुबह से ही जिला भर के शिवालयों में डाक कांवरियों का सैलाब उमड़ा रहा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Aug 2018 09:45 PM (IST)Updated: Mon, 20 Aug 2018 09:45 PM (IST)
अंतिम सोमवारी पर बाबा दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब
अंतिम सोमवारी पर बाबा दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बांका। सावन की अंतिम सोमवारी पर सुबह से ही जिला भर के शिवालयों में डाक कांवरियों का सैलाब उमड़ा रहा। धनकुंड, जेठौर, लबोखर, केसोरिया, भयहरण थान आदि में हजारों हजार की संख्या में डाक कांवरियों ने जलाभिषेक किया। इसके अलावा बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने मंदिर पूजा अर्चना की। शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर, भयहरण स्थान, बैकुंठधाम, पुरानी ठाकुरबाड़ी आदि शिवालयों में दिन भर पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही। शाम को इन जगहों पर भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

loksabha election banner

कटोरिया : ठाकुरबाड़ी में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही। मंगला आरती के बाद बाबा पर जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने श्रृंगार प्रसाधनों विशेषकर हरी चूड़ियों की खरीदारी की। कटोरिया के बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर, सुड़ियाझाझा शिव मंदिर कठौन शिव मंदिर, कटोरिया थाना परिसर शिव मंदिर, कांवरिया धर्मशाला में शिव मंदिर, वन परिसर स्थित शिव मंदिर, मनोकामना नाथ, आनंदपुर ओपी क्षेत्र के झाझाबा पहाड़ शिव मंदिर, हीरारायडीह शिव मंदिर,भैरोगंज,अबरखा, सतलेटबा, पड़रिया, लहरनिया, तरपतिया शिवालय में जल चढ़ाने को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जमदाहा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, जमदाहा पहाड़ी शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, बसमत्ता, मालवथान, मनियां, रिखियाराजधा, मेढ़ा ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना को ले भारी भीड़ जुटी।

शंभूगंज: बाजार स्थित ओंकारेश्वर महादेव , रूदपैय, बसुहारा, मिर्जापुर, चूटिया पहाड , वारसावाद , कसबा , कुर्माडीह आदि मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। शाम में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।

रजौन: राजवनेश्वरनाथ धाम, जयधाम उपरामा, दुखहरणनाथ पुनसिया, सर्वोदयेश्वर महादेव खिड्डी, तिलकपुर, पडघड़ी, पिपराडीह, आसमानीचक, खैरा डेहरी, बनगांव आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं की जल अर्पण, पूजा-अर्चना आदि को लेकर भीड़ लगी रही। अंतिम सोमवारी की देर रात्रि विद्वान पंडितों ने रुद्राभिषेक, संकीर्तन, शिवचर्चा किया।

धोरैया: धनकुंड मंदिर में सुबह से कांवरियों का जत्था बोमबम के जयकारे के साथ पहुंचता रहा। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा खुद जवानों के साथ सुबह से वहां सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। सन्हौला जगदीशपुर मार्ग कोतवाली से लेकर बबुरा तक जाम लगा रहा। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पैर पहाड़ी,अहिरो,पटवा,अस्सी,बटसार,कुरमा,बेली,थाना परिसर,धोरैया,कुशमी महदेवा स्थान में भी पूजा को लेकर भीड़ लगी रही।

फुल्लीडुमर: प्रखंड मुख्यालय में 1500 फीट उंचे पहाड़ पर विराजमान बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में भक्तों की सर्वाधिक भीड़ रही। जबकि तेलिया मोड़ , झरना पहाड़ स्थित शिव मन्दिर,सादपुर, केन्दुआर आदि मंदिरों में शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही।

पंजवारा: दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से सभी मंदिरों में जुटी रही। दिन भर शिवपुरी महादेव, खटनई स्थित कश्टहरनाथ महादेव, पंजवारा स्थित गढ़ीनाथ महादेव मंदिर में मेला का नजारा रहा।

खेसर: खेसर क्षेत्र के ¨सघेश्वर स्थान गोड़ा, ठाकुरवाड़ी सलैया, लिखनीकोझी महादेव मंदिर, ठाकुरवाड़ी खेसर आदि शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुविधाविहीन गोड़ा स्थित ¨सघेश्वर स्थान में भक्त पानी की तलाश में भटकत रहे।

चांदन: चांदन, नावाडीह ,भनरा, हड़खार, गोड़ियारी, गोनोवारी आदि शिव मंदिर में पूजा अर्चना हुई। बड़ी संख्या में भक्तों ने सोमवारी व्रत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.