Move to Jagran APP

छठ घाटों पर पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीण बहा रहे पानी

बांका। लोक आस्था का महापर्व शुरू हो गया है। लेकिन घाटों पर पानी नहीं रहने से लोगों को इसके लिए पानी बहाना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 09:08 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 09:08 PM (IST)
छठ घाटों पर पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीण बहा रहे पानी
छठ घाटों पर पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीण बहा रहे पानी

बांका। लोक आस्था का महापर्व शुरू हो गया है। लेकिन घाटों पर पानी नहीं रहने से लोगों को इसके लिए पानी बहाना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर जेसीबी से पानी पहुंचाया जा रहा है। जबकि कुछ स्थानों पर स्थानीय युवाओं के द्वारा घाटों की सफाई की जा रही है।

loksabha election banner

---------------

चंदा कर पहुंचाया जा रहा पानी :

धोरैया: नदी में पानी नहीं आने की आस छोड़ गांव के लोग आपस मे चंदा कर जेसीबी से बांध उसकी खुदाई शुरू कर दी है। इसके बाद भी पानी नही निकलने पर लोग बोरिंग चलाकर नदी में जल जमाव करने में लगे हुए है। वहीं, कुरमा गांव में शाही ईदगाह के पीछे मिर्चनी नदी किनारे गंदगी के अम्बार को देख ग्रामीण उसकी साफ सफाई में लगे हुए है। वहीं, बटसार छठ घाट में गहिरा नदी को बांध उसमे पानी भरने का भगीरथ प्रयास किया जा रहा है। बीडीओ अभिनव भारती व सीओ बीरेन्द्र कुमार ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार धनकुंड थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा घाट की व्यवस्था को दुरुस्त कराने में लगे हुए हैं।

---------------

युवाओं बना रहे सड़क :

बेलहर: पसिया गांव के नवयुवक संघ द्वारा श्रमदान से छठ घाट तक जाने वाली गड्ढे में तब्दील ग्रामीण सड़क को मिट्टी डाल चलने लायक बना दिया है। इस कार्य में करीब सौ की संख्या में युवक कुदाल आदि लेकर लगे रहे। युवकों के अनुसार करीब आधा दशक पूर्व पीएमजीएसवाई योजना से एसएच 22 देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग से बघोनियां गांव तक सड़क निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन सड़क पर बालू माफिया की बुरी नजर लग गई। जिस कारण प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन बालू लोडकर गुजरने लगा।जिसके चलते कम समय में ही सड़क गड्ढे में तब्दील होने के साथ साथ पक्की नाली तक टूटकर बिखर गई। कार्य में संतोष ¨सह, चंदन ¨सह, पवन ¨सह, सुधाकर ¨सह, सोनू ¨सह,ब्रजेश ¨सह, सूचित ¨सह,ज्योतिष कुमार,¨प्रस कुमार, मिथलेश ¨सह, वरुण कुमार, सुशांत कुमार,पंकज कुमार आदि शामिल थे।

------------

कई घाट सजधज कर तैयार :

रजौन : सुजालकोरामा कतरिया नदी छठ घाट का रंगरोगण के साथ सजधज कर तैयार कर दिया है। पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र यादव, मुखिया रीना कुमारी ने बताया कि बो¨रग के माध्यम से नदी में पानी डलवाया जा रहा है। यही हाल नवादा महेशाचंदा इलाके के कोल्हनी, कदवा नदी, सिमरौंधा गांव तालाब छठ घाट में एक भी बूंद पानी नहीं है। बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ निलेश कुमार चौरसिया, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ¨सह पानी की व्यवस्था कराने में लगे हुए हैं।

--------------

घाटों पर फैली है गंदगी :

कटोरिया: डीएम के आदेश के बाद भी घाटों की साफ-सफाई नहीं हो रही है। प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के सभी सार्वजनिक पोखर में गंदगी का अंबार लगा है। कटोरिया स्थित सार्वजनिक छठ पोखर एवं बड़वासनी पंचायत अंतर्गत महादेव स्थान के बगल में छठ घाट में हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग आस्था के महापर्व छठ को मनाने पहुंचते हैं। लेकिन इन पोखरों की हालत काफी दयनीय है। पोखर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.