9वीं कक्षा की छात्रा की मांग में जबरन भरा सिंदूर...मनचले एकतरफा आशिक ने फोटो खींच कर किए वायरल; केस दर्ज
थाना क्षेत्र के एक गांव की नौवीं कक्षा की छात्रा ने थाना में आवेदन देकर पीपरा पोखरिया गांव निवासी बाबूलाल हांसदा उर्फ पंडरा हांसदा के पुत्र सुशील हांसदा के खिलाफ जबरन मांग में सिंदूर डाल देने और तस्वीर खींचकर वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है।