बहादुरी संग हरियाली दिखा कमांडेंट ने जीता देश का दिल
संवाद सूत्र अमरपुर (बांका) अमरपुर के लाल ने अपने कर्तव्य निष्ठा एवं देशभक्ति से क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। शहर के हटिया निवासी दिवाकर कुमार फिलवक्त बीएसएफ 169 बटालियन के कमांडेंट हैं। इन्हें गणतंत्र दिवस मौके पर राष्ट्रपति ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया है।