Bihar Teachers: ई-शिक्षाकोष पर एंट्री को हल्के में लेना पड़ेगा भारी! बांका में 18 प्रिंसिपल के वेतन पर चला विभाग का चाबुक
Bihar Teachers News ई-शिक्षाकोष पर छात्रों का डाटा अपलोड करने में देरी करना भारी पड़ सकता है। शिक्षा विभाग ने डाटा एंट्री में लापरवाही बरतने पर बांका में 18 प्रिंसिपल के वेतन पर रोक लगा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चेतावनी के बावजूद कई विद्यालयों के हेडमास्टर इसमें लापरवाही बरत रहे थे जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
जागरण संवाददाता, बांका। ई-शिक्षा कोष अब शिक्षक के साथ बच्चों की निगरानी का अमोघ हथियार साबित होने वाला है। शिक्षकों की इस पर नियमित उपस्थिति बनने लगी है। साथ ही, इसी शैक्षणिक सत्र से सभी बच्चों का डाटा भी ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया जाना है।
बांका में अधिकांश विद्यालयों ने 90 प्रतिशत बच्चों की एंट्री इस पर कर ली गई है। कई बार चेतावनी के बाद भी कई विद्यालय प्रधान इसमें लापरवाह दिखे। उनके बच्चों की एंट्री का प्रतिशत 60 से नीचे रह गया है।
नतीजा, डीईओ कुंदन कुमार ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी है। इन सभी विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।
18 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक
इस संबंध में डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि एंट्री में लापरवाही पर अभी 18 हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाया गया है। इसमें अविलंब सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बार-बार आदेश के बाद भी वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना और कार्य में रूची नहीं लेना गंभीर मामला है।
112 प्राइवेट स्कूलों ने भी शुरु नहीं की एंट्री
शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 500 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की होगी बहाली, राज्य को टीबी से मुक्त बनाने का करेंगे काम