Banka News: बाराहाट थानाध्यक्ष ने रजौन दारोगा को बीच सड़क पर पीटा, पैसे लेकर गाड़ियों की पासिंग का लगाया आरोप
बिहार के बांका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने सब इंस्पेक्टर ऋषिराज सिंह की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। सब इंस्पेक्टर ऋषिराज ने एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के पास न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच गाड़ियों की पासिंग को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी।
संवाद सूत्र, बांका। बिहार के बांका जिले में एक थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क पर पीट दिया। 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर ऋषिराज सिंह ने बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान पर मारपीट का यह आरोप लगाया है।
घटना रविवार शाम की है। ऋषिराज सिंह गश्ती दल के साथ पुनसिया चौक पर खड़े थे। इसी दौरान बाराहाट थानाध्यक्ष और ऋषिराज सिंह के बीच गाड़ियों की पासिंग को लेकर विवाद शुरू हो गया।
इस दौरान ऋषिराज सिंह का आरोप है कि दीपक पासवान ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर उन्होंने एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के पास शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार भी लगाई है।
इंस्पेक्टर ऋषिराज ने दिए आवेदन में क्या कहा
एसपी को दिए आवेदन में ऋषिराज सिंह ने कहा है कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर कांवड़ियों की सुविधा को लेकर बड़ी गाड़ियों को जाठौर नाथ वाले रोड में साइड कर रहे थे।
इसी क्रम में पुनसिया चौक पर पहुंचे, तो वहां पर बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान इशारा कर अपने पास बुलाया। इसके बाद वह भड़क गए और पैसा लेकर गाड़ियों की पासिंग करने का आरोप लगाने लगे।
जब इसका उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। ऋषिराज सिंह ने कहा है कि इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन कर पूरी घटना की जानकारी रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार को दी।
एसडीपीओ ने क्या कहा?
इस मामले में आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। -अर्चना कुमारी, एसडीपीओ, बौंसी
पहले भी लग चुका है मारपीट का आरोप
बाराहाट थानाध्यक्ष पर मारपीट का पहले भी आरोप लग चुका है। कुछ दिन पूर्व चोरी के आरोप में एक युवक के साथ थाना अध्यक्ष ने मारपीट की थी।
यह भी पढ़ें: Bhagalpur News: '...जब वो कहती तुम बहुत याद आ रहे हो', भागलपुर के 4 मर्डर और एक सुसाइड की इनसाइड स्टोरी