संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Banka News: मध्य निषेध टीम पटना एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कर्रवाई में बुधवार को पुलिस ने मुख्य मार्ग पर गुड़िया मोड़ समीप झारखंड की तरफ से आ रहे एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। मौके पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर ट्रक से 119 कार्टन में 2856 बोतल (1071 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त कर ट्रक चालक सह मालिक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के सलारपुर थाना क्षेत्र के सीरिस बेरिया गांव निवासी तपन बौरी के पुत्र जितेन बौरी एवं उपचालक झारखंड राज्य के दुमका जिले अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के तुडुक तोपा के पुत्र कौशिक राय को पकड़ा गया है।
इस मामले में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब की खेप झारखंड से भागलपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह आदि थे।
गौरतलब है कि भलजोर चेकपोस्ट उत्पाद विभाग के जिम्मे है। जहां उत्पाद विभाग की टीम का 24 घंटे तैनाती की गई है। उत्पाद टीम को शराब पकड़ने के अलावा कोई काम नहीं दिया गया है। विभाग द्वारा वाहन जांच के लिए स्कैनर मशीन दिया गया है। इसके बाद भी उत्पाद पुलिस की शिथिलता से शराब की खेप बार्डर पार कर तस्करी के लिए बिहार पहुंच जा रही है।