Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाथ से हाथ मिलाकर सरकार के संकल्प के साथ रहे

बांका। जल-जीवन-हरियाली को बचाने को लेकर बनीं मानव श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर अपना समर्थन दिया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 10:40 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jan 2020 06:16 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाथ से हाथ मिलाकर सरकार के संकल्प के साथ रहे
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाथ से हाथ मिलाकर सरकार के संकल्प के साथ रहे

बांका। जल-जीवन-हरियाली को बचाने को लेकर बनीं मानव श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर अपना समर्थन दिया। लोगों की बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। खासकर महिलाओं व स्कूली छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हाथ से हाथ मिलाकर सरकार के संकल्प का साथ दिया। कटोरिया रोड में आदित्य सुपर 50 के निदेशक ललित किशोर कुमार के नेतृत्व में लगभग 350 बच्चे इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए जरुरी है।

loksabha election banner

खेसर: मध्य विद्यालय भीतिया ,संत बिनोवा एकेडमी भीतिया ,आवासीय मार्शल एकेडमी गोड़ा ,हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय गोड़ा सहित कई शामिल हुए। दक्षिणी कोझी के मुखिया अजय यादव ,मार्शल एकेडमी के प्राचार्य रघुनन्दन शास्त्री ,संत विनोबा एकेडमी के प्राचार्य दीपक कुमार उपाध्याय ,राजेंद्र यादव ,प्रवीण पाण्डेय, राधेश्याम दास मौजूद थे।

रजौन: अपर समाहर्ता जयशंकर प्रसाद ,डीआरडीए डायरेक्टर  कुमार सिद्धार्थ प्रखंड मुख्यालय में जमे रहे। इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के विद्यालय प्रधान कुमार दिनकर के नेतृत्व में करीब सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल, एमआरएस, राकेश बाल विकास केंद्र, वीणा पब्लिक स्कूल खिड्डी, गुरु ज्ञान स्थली के अलावा परघड़ी, खैरा, विष्णुपुर सहित कई विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए।

पुलिस इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, आरओ विरंजनी रानी ,मनरेगा पीओ एसके दास, बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह, बीएसओ प्रमोद कुमार, बीआरपी संजय कुमार झा, केआरपी पवन कुमार सिंह, विनय प्रसाद, निलेश कुमार, नीमा नंद मेहता, जदयू नेता राघवेंद्र सिंह ,अंजनी कुमार चौधरी, मनोज सिंह, मुखिया प्रमुख राम, मनोज दास  सहित अन्य लोग थे।

फुल्लीडुमर: रामपुर से वारसावाद तक में सभी प्रमुख पदाधिकारी सक्रिय थे । वहां डीपीओ लालजी पांडेय ,बीडीओ विकास कुमार, सीडीपीओ मीना कुमारी सभी सेविका के साथ थीं। कैथा के मुखिया चन्दन कुमार, पथड्डा के सन्तोष कुमार, केंदुआर के संजय दास ,तेलिया पहाड़ की सपना देवी एवं सादपुर की मुखिया निभा कुमारी सक्रिय रहीं । खेसर बाजार में संत मेरिज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बी एम जोशी एवं खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह , भीतिया में संत विनोवा अकादमी के प्राचार्य दीपक उपाध्याय एवं शिक्षक सूरज कुमार उपाध्याय बच्चों के साथ थे। राता में पंसस कौशल किशोर सिंह, वार्ड सदस्य शिवशंकर सिंह एवं परमानंद साह सहित अन्य थे।

पंजवारा: पंजवारा में झारखंड बॉर्डर तथा धोरैया प्रखंड की सीमा से सटे विशकोरबा गांव से कतारबद्ध लोग अपनी भावनाओं के साथ खड़े दिखे। पंजवारा में थानाध्यक्ष मुरलीधर साह व सीओ शरत मंडल ने भी लोगों के साथ हाथ मिलाकर खड़े थे।

कटोरिया: बेलहर एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने जगह-जगह भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ कुमार सौरभ, सीओ शशि भूषण कुमार, इंस्पेक्टर  मेहताब आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीओ मनरेगा पंकज कुमार, एमओ सिद्धार्थ पासवान, सीडीपीओ किरण कुमारी, प्रखंड प्रमुख प्रमोद मंडल, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिप सदस्य  इंदिरा गुप्ता , बीएओ अजीत कुमार शर्मा, सीआई रजनी कुमारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।

बेलहर: देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग के गोरगामा से 18 किलोमीटर रमसरैया मोड़ तक लोग सड़क पर खड़े हुए। एमएस आइडियल इंग्लिश मीडियम और अपोलो पब्लिक स्कूल द्वारा पेयजल, फल आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नागेंद्र प्रसाद ,थानाध्यक्ष विनोद कुमार, सीडीपीओ रूबी सिंह, एमओ रामप्रसाद साह, पीओ अवधेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ.संजय सिंह, बीएओ रजनीश कुमार गिरापु, सीएससी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि नंदेश्वरी यादव, बलराम यादव, रामानंद पंडित, संतोष सिंह, प्रणय सिंह, ऋषिकेश कुमार, सुबोध साह, गिरीश मुर्मू, विजय हांसदा, कुलदीप मरांडी,रामजी भगत आदि शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.