Bihar Crime: कांवड़िया असीत मंडल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार; दो फरार
Bihar Crime News बिहार में बांका जिले के कटोरिया में 25 जुलाई को हुई युवा कांवरिया असीत मंडल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विकास यादव नाम के इस आरोपी ने लूट के दौरान असीत मंडल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। Bihar Crime: बिहार के बांका जिले में हुई युवा कांवड़िया असीत मंडल की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य फरार हैं। एक अन्य को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
चार बदमाशों ने दिया था हत्याकांड का अंजाम
पुलिस के अनुसार, लूट को लेकर चार बदमाशों ने मिलकर युवा कांवड़िया झारखंड राज्य के धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी असीत की 25 जुलाई को चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के तेलंगवा गांव निवासी विकास यादव है। विकास के अलावा तेलंगवा गांव के ही गिरधारी यादव व निवास यादव भी वारदात में शामिल थे। एक अन्य बदमाश को भगाने में शामिल था। इसकी जांच की जा रही है।
शौच करने गया था असीत
बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि कांवड़िया मार्ग के छपरहिया धर्मशाला के पीछे शौच करने के लिए कांवड़िया असीत गया था।
इसी क्रम में उक्त तीनों बदमाश ने उसके साथ छिनतई के क्रम में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों बदमाश कल्हूआ स्थित एक दुकान के पास खड़ी की बाइक पर सवार होकर देवघर भाग गए थे।
वहां, एक अन्य आरोपी शिवम राय के घर जाकर रुके थे। पुलिस ने बताया कि शिवम राय ने ही बदमाशों के कपड़े एवं चाकू को जंगल में फेंके थे।
एक और लूट की वारदात को दिया था अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना के बाद तीनों बदमाशों ने कलहुआ के एक युवक के साथ मिलकर पपरेवा पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों कटोरिया थाना क्षेत्र के हथघसवा गांव निवासी रंजन दास, करण दास एवं कुंदन दास को भी लूटा था।
तीनों पीड़ित देवघर जिले के जसीडीह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान लाठी व चाकू का भय दिखाकर दो मोबाइल व 10 हजार नगदी आरोपियों ने लूट ली थी।
पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से लूटे गए दोनों मोबाइल की लोकेशन पता की थी। इसके बाद पुलिस ने कोल्हुआ स्थित उस दुकान पर छापेमारी की, जहां से विकास को दोनों लूटे हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में विकास ने लूटकांड के साथ-साथ कांवड़िया की हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
जांच के लिए बनाई थी स्पेशल टीम
घटना के बाद एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया था।
टीम में शामिल कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व अनि जितेंद्र कुमार सिंह, उपेन्द्र तिवारी की टीम ने हत्या की गुत्थी 22 दिनों बाद सुलझाई है।
यह भी पढ़ें
Banka News: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा, बांका में 2856 बोतल शराब के साथ बंगाल व झारखंड का तस्कर गिरफ्तार
Banka News: बाराहाट थानाध्यक्ष ने रजौन दारोगा को बीच सड़क पर पीटा, पैसे लेकर गाड़ियों की पासिंग का लगाया आरोप