Move to Jagran APP

दो प्रखंडों के 498 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

देव एवं कुटुंबा प्रखंड के 35 पंचायतों में बुधवार को अंतिम चरण का मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को अनुग्रह इंटर स्कूल में डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पीसीसीपी और सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। विशेष निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 09:38 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 09:38 PM (IST)
दो प्रखंडों के 498 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
दो प्रखंडों के 498 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : देव एवं कुटुंबा प्रखंड के 35 पंचायतों में बुधवार को अंतिम चरण का मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को अनुग्रह इंटर स्कूल में डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पीसीसीपी और सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। विशेष निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिस तरह आपने नौ चरणों का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया है उसी तरह इसे भी कराना होगा। अगर कोई समस्या आए तो तुरंत जिला कंट्रोल रूम में संपर्क करेंगे। समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगा। डीएम ने कहा कि अधिकारी हों या कर्मी किसी भी स्थिति में उनकी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि मतदान केंद्र के बाहर, पहड़तली क्षेत्र और पहाड़ों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनात रहेंगे। हर गतिविधि से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। निर्भिक होकर आप मतदान कराएं। सुरक्षा में सीआरपीएफ, एसएसबी एवं एसटीएफ के जवानों को लगाया गया है। थाना स्तर पर भी सुरक्षा का व्यवस्था किया गया है। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम विजयंत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, मुख्यालय डीएसपी ललित नारायण पांडेय, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कुटुंबा में 1,61,073 मतदाता देंगे मत

loksabha election banner

डीएम ने बताया कि कुटुंबा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। तीन बजे तक जो मतदाता कतार में रहेंगे केवल उन्हीं का मतदान कराया जाएगा। कुटुंबा में 20 पंचायतों में कुल 1,61,073 मतदाता मत देंगे जिसमें 86,155 पुरुष एवं 74,519 महिला शामिल हैं। कुल 291 मतदान केंद्र हैं। 280 मूल मतदान एवं 11 सहायक मतदान केंद्र हैं। यहां कुल 1921 मतदानकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है। 173 पीसीसीपी, 82 सेक्टर, 10 जोनल एवं पांच सुपर जोनल की तैनाती की गई है। डीएम ने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो प्रखंड नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 7339010413 एवं निर्वाची पदाधिकारी का नंबर 7979931425 पर संपर्क करेंगे। इनके द्वारा सभी समस्या का समाधान किया जाएगा। देव में 1,27,693 मतदाता देंगे मत

औरंगाबाद : नक्सल प्रभावित देव में आज मतदान कराया जाएगा। मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के साथ मतदानकर्मी अपने मतदान केंद्र के लिए निकल गए हैं। डीएम ने बताया कि देव में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। 15 पंचायतों में कुल 1,27,693 मतदाता मत देंगे जिसमें 67,556 पुरुष एवं 60,139 महिला शामिल हैं। कुल 207 मतदान केंद्र हैं। 199 मूल मतदान एवं आठ सहायक मतदान केंद्र हैं। यहां कुल 1367 मतदानकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है। 119 पीसीसीपी, 61सेक्टर, आठ जोनल एवं चार सुपर जोनल की तैनाती की गई है। डीएम ने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो प्रखंड नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9572359626, 9525274429, 6202252447, 6299867836 एवं निर्वाची पदाधिकारी का नंबर 9473436952 पर संपर्क करेंगे। इनके द्वारा सभी समस्या का समाधान किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.