Move to Jagran APP

40 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा देंगे 40,478 परीक्षार्थी

जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम ने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तैयारी की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां जो परेशानियां है उसे पूरा किया जा रहा है। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्य किया जा

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 06:03 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 06:03 PM (IST)
40 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा देंगे 40,478 परीक्षार्थी
40 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा देंगे 40,478 परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा तीन फरवरी से प्रारंभ होगा। परीक्षा की तैयारी में अधिकारी लगे हैं। विद्यालयों में प्राचार्य के नेतृत्व में परीक्षा की तैयारी चल रही है। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर 20,027 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आठ केंद्रों पर छात्र एवं 11 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी। केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा के लिए केंद्र पर सुविधाएं विकसित की जा रही है। परीक्षा कदाचारमुक्त कराने की तैयारी में जिला प्रशासन लगी है। 8 केंद्रों पर 8119 छात्र देंगे परीक्षा

prime article banner

औरंगाबाद शहर में छात्रों के लिए कुल आठ केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर कुल 8119 छात्र परीक्षा देंगे। संत जेवियर्स उच्च विद्यालय में 756, रामुनी देवी बीएड कॉलेज मंजुराही में 842, शिशु प्रतियोगिता निकेतन पुलिस लाइन में 864, बीएलइंडो पब्लिक स्कूल रामपुर टोला धनहारा में 1307, महेश एकेडमी में 780, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में 923, मध्य विद्यालय बभंडीह में 983 एवं विवेकानंद वीआइपी स्कूल यारी में 1650 छात्र परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त होगा। 12 केंद्रों पर 11,908 छात्राओं देंगी परीक्षा

औरंगाबाद शहर में छात्राओं के लिए कुल 12 केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर कुल 11,908 छात्राएं परीक्षा देंगी। सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में 2383, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 907, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में 901, अनुग्रह इंटर स्कूल में 1169, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में 645, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय 626, टाउन इंटर विद्यालय में 589, राजर्षि विद्या मंदिर में 655, बीएलइंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल कर्मा रोड में 1341, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में 1291 एवं सरस्वती शिशु मंदिर में 854 छात्राएं परीक्षा देंगी। डीइओ ने बताया कि केंद्रों पर महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच की जाएगी। दाउदनगर में 22 केंद्रों पर 21,180 परीक्षार्थी

इंटर परीक्षा के लिए दाउदनगर में कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं। पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। बता दें कि वर्ष 2017 में 24 केंद्रों पर कुल 11,273 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई थी। 2018 में 22 केंद्रों पर कुल 18211 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वर्ष 2019 में 19 केंद्रों पर कुल 21180 परीक्षार्थी शामिल हुए थे परंतु इस बार वर्ष 2020 में 20 केंद्रों पर 20,451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां छात्रों के सात तथा छात्राओं के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गएं हैं।

दाउदनगर में छात्रों के लिए कुल 13 केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 12,874 छात्र परीक्षा देंगे। कादरी मध्य विद्यालय में 516, दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में 1223, ज्ञानगंगा इंटर विद्यालय में 1461, नव ज्योति शिक्षा निकेतन में 575, विवेकानंद मिशन स्कूल में 1352, पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल में 600, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में 1385, पटेल उच्च विद्यालय दाउदनगर में 934, मदरसा इस्लामिया दाउदनगर में 835, डीएवी पब्लिक स्कूल में 1004, कन्या उच्च विद्यालय ओबरा में 1677, मध्य विद्यालय ओबरा में 565, उच्च विद्यालय ओबरा में 743 छात्र परीक्षा देंगे।

दाउदनगर में छात्राओं के लिए सात केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर कुल7577 छात्राएं परीक्षा परीक्षा देंगी। कन्या उच्च विद्यालय में 1479, अशोक उच्च विद्यालय में 1705, कादरी उच्च विद्यालय में 794, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में 1372, महिला कॉलेज दाउदनगर में 1375, कन्या मध्य विद्यालय में 371 एवं राष्ट्रीय 516 छात्राएं परीक्षा देंगी। परीक्षा केंद्रों का चल रहा निरीक्षण : डीइओ

फोटो - 07 एयूआर 14

जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम ने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तैयारी की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां जो परेशानियां है उसे पूरा किया जा रहा है। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है। सभी केंदों के केंद्राधीक्षक एवं कालेजों व विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.