खनन विभाग के साथ पुलिस ने जब्त की तीन ट्रैक्टर

खनन विभाग के साथ पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग कारण से तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। दो बालू लदे ट्रैक्टर को ओवरलोडिग के आरोप में जबकि एक ईंट लदे ट्रैक्टर को स्वामित्व भुगतान नहीं करने के कारण जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी पंकज कुमार एवं खान निरीक्षक आजाद आलम के नेतृत्व में की गई। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पटना रोड स्थित बीएड कालेज के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर को ओवरलोडिग के आरोप में जब्त किया गया है। जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।