Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News : औरंगाबाद में फिर नक्सलियों का मंसूबा नाकाम, 12 प्रेशर आइईडी बरामद; ये थी पूरी प्लानिंग

    Updated: Mon, 20 May 2024 11:46 AM (IST)

    औरंगाबाद में नक्सली ठिकाने से 12 प्रेशर आइईडी बरामद किया गया है। नक्सलियों के मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। बरामद आइईडी तीन और पांच किलोग्राम की थी। एसडीपीओ ने बताया कि दो दिनों में 12 प्रेशर आइईडी की बरामदगी हुई है। बरामद आइईडी को जंगल में विनष्ट किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, रफीगंज (औरंगाबाद)। मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से जिला पुलिस और कोबरा की संयुक्त नक्सल अभियान की टीम ने दो दिनों के सर्च आपरेशन के दौरान 12 प्रेशर आइईडी बरामद किया है। शनिवार को बरामद 11 आइईडी सीरिज में लगाए गए थे। शुक्रवार को एक प्रेशर आइईडी की बरामदगी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद आइईडी तीन और पांच किलोग्राम की थी। मदनपुर क्षेत्र के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया और लंगुराही जंगल में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

    जंगल के पहाड़ पर लगाए गए 11 सीरिज

    ऑपरेशन के दौरान शनिवार को पचरुखिया जंगल के पहाड़ पर लगाए गए 11 सीरिज और शुक्रवार को तीन किलो का एक प्रेशर आइईडी बरामद किया गया। बरामद 11 आइईडी में आठ तीन किलोग्राम और तीन आइईडी पांच किलोग्राम का था।

    एसडीपीओ ने बताया कि दो दिनों में 12 प्रेशर आइईडी की बरामदगी हुई है। बरामद आइईडी को जंगल में विनष्ट किया गया है। बताया कि नौ मई से चलाए जा रहे नक्सल अभियान के तहत अबतक 24 आइईडी की बरामदगी हुई है। बताया कि नक्सलियों और आइईडी की बरामदगी के लिए यह अभियान आगे जारी रहेगा।

    बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा रहा

    इसके लिए एसपी के द्वारा टीम गठित की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि जंगल में लगातार की जा रही आइईडी की बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा रहा है।

    एसडीपीओ ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया गया कि बरामद आइईडी शक्तिशाली था। जंगल में डिफ्यूज के दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट किया।

    यह भी पढ़ें-

    Swati Maliwal Case : विभव ने ठुकराया था ये ऑफर, चौंकाने वाली बात सामने आई; बिहार में पिता बोले- केजरीवाल के जेल...

    2014 के 'मोदी लहर' में BJP को मिली थीं झारखंड की 14 में 12 सीटें, JMM के खाते में गईं सिर्फ दो सीट