Move to Jagran APP

निष्ठा के साथ करें काम

समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह तथा पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद द्वारा मुहर्रम के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 11:28 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 11:28 PM (IST)
निष्ठा के साथ करें काम
निष्ठा के साथ करें काम

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह तथा पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद द्वारा मुहर्रम के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की गई। डीएम ने पिछले पर्व के कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आपका रोल अच्छा रहेगा तो कोई घटना नहीं होगी। आपसे अपेक्षा की जाती है कि अपना कर्तव्य पूर्ण निष्पक्षता, निष्ठा एवं निर्भिकता से निभाएंगे, ताकि यह त्योहार शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। करबला में पर्याप्त मात्रा में लाईट की व्यवस्था कर लेनी है। सभी संवेदनशील स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कर लेनी है। ताजिया मिलन में अन्य जिलों से भी ताजिया इस जिले में आते हैं। वहां विशेष रूप से सतर्क रहना है। सभी बीडीओ एवं थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी में कॉडलेस माईक की व्यवस्था रखेंगे, ताकि किसी भी प्रकार के अफवाह पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। सभी ताजिया जुलूस अपने निर्धारित रूट से ही गमन करेंगे। जुलूस के गमन के समय रास्ते में धार्मिक स्थलों के पास विशेष रूप से सतर्क रहना है।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी नहीं भुलनी है। जुलूस के साथ रहकर ध्यान देते रहना है, ताकि लोगों को लगे कि हम किसी की निगाह में हैं। खराब हरकत करेंगे, तो बच नहीं सकते हैं। लाइसेंसी वाले दस आदमी को जुलूस के साथ रखना है। वे लोग हर संभव मदद करते रहेंगे। छोटे-छोटे मामलों को इनके साथ मिलकर स्वयं सलटा लेना है, पर कोई बडी समस्या हो तो तुरंत अवगत करा देना है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के अलावा दूरभाष संख्या 06337-228639 या 6203972567 पर संपर्क कर जानकारी दी जा सकती है।

बैठक को अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा एवं सदर एसडीओ किरण ¨सह द्वारा भी संबोधित किया गया एवं उचित निर्देश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्त स्थल को देखकर फीड बैक प्राप्त कर लेना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.