Move to Jagran APP

शहीदों के सम्मान में उबाल मार रहा लोगों का जज्बात

अरवल। पुलवामा की घटना अभी तक लोगों के जेहन से नहीं उतर रहा है। शहीदों के सम्मान में आम से लेकर खास तक के जज्बात उबाल मार रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 01:14 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 01:14 AM (IST)
शहीदों के सम्मान में उबाल मार रहा लोगों का जज्बात
शहीदों के सम्मान में उबाल मार रहा लोगों का जज्बात

अरवल। पुलवामा की घटना अभी तक लोगों के जेहन से नहीं उतर रहा है। शहीदों के सम्मान में आम से लेकर खास तक के जज्बात उबाल मार रहा है। यही कारण है कि लोग विभिन्न तरीके से एक ओर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों के खात्मे की भी मांग कर रहे हैं। लोगों का बस यही कहना है कि अब कुर्बानी बर्दाश्त से बाहर हो गई है। नापाक इरादे वाले आतंकियों तथा उसके परश्रय देने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई हो। जिला मुख्यालय स्थित जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि देने वालों में बागेश्वरी ¨सह, अंशुमान शर्मा, जयसन ¨सह, शंभु ¨सह, लालबहादुर ¨सह, चंद्रदेव ¨सह, राजनारायण ठाकुर, परमानंद ठाकुर, लाला चौधरी आदि लोग शामिल हैं। इधर करपी प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा उच्च विद्यालय के मैदान में सांस्कृतिक मंच शहरतेलपा के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के माध्यम से वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी सुधीर शर्मा ने कहा कि इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष मनोज ¨सह यादव, रालोसपा नेता पप्पु वर्मा, समाजसेवी डॉ मुकेश कुमार, गगन जी, संजीव शर्मा, सुरेश ठाकुर आदि लोगों ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका पुष्पा राणा ने अपनी देशभक्ति गाने से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इधर बारानथु गांव में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। बड़ी संख्या में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए भदासी मोड़ तक मार्च किया। वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। सोनभद्र के प्रधानाध्यापक अब्दुल खालिक की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में डीडीओ कमलेश कुमार, समन्वयक राजेश कुमार, परवेज आलम, सचिदानंद शर्मा, पप्पु रजक, देवेंद्र देव आदि लोगों ने अपना विचार रखा। कलेर प्रखंड के बलिदाद में व्यवसायियों ने आक्रोश मार्च निकालकर जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इतना ही नहीं यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला तथा उस देश के झंडे को भी जलाया गया। इस मौके पर अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, अरूण पाठक, शंभु सोनी, अभय प्रताप ¨सह, वरूण पाठक आदि लोग मौजूद थे। महेंदिया बाजार में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तथा आतंकवादी मसूद अजहर का पुतला फूंका गया। इस मौके पर राजेश कुमार, प्रेम प्रकाश कुमार, रोहित कुमार, पप्पु कुमार, अमित कुमार, गोलू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार आदि लोग मौजूद थे।इधर तेर्रा गांव में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया गया। समाजसेवी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निकाली गए कैंडल मार्च में नीतीश कुमार, सुनिल कुमार, वेंकटेश शर्मा, अरूण पाठक, शंभु कुमार, विनोद कुमार ¨सह, ओमप्रकाश आदि लोग शामिल थे। कुर्था में तैलिक साहु समाज के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित सभा में डॉ सूर्यदेव प्रसाद, उपमुखिया सूरज कुमार, र¨वद्र कुमार, रामप्रवेश साव, नकुल कुमार, रोहण प्रसाद, रामदयाल साव आदि लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.