Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raniganj Vidhan Sabha Chunav Result: रानीगंज में राजद आगे, 16417 वोटों से पीछे चल रहे हैं JDU प्रत्याशी

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 02:39 PM (IST)

    Raniganj  election Result: अररिया जिले के रानीगंज सीट पर राजद और जदयू के बीच रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल रहा है। 10 राउंड की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अविनाश मंगलम 16417 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे पायदान पर जेडीयू के अचमित ऋषिदेव 28940 वोटों के साथ हैं। 

    Hero Image

    Raniganj  election Result

    डिजिटल डेस्क, रानीगंज (अररिया)। Raniganj  election Result: अररिया जिले के रानीगंज सीट पर राजद और जदयू के बीच रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल रहा है। 10 राउंड की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अविनाश मंगलम 16417 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे पायदान पर जेडीयू के अचमित ऋषिदेव 28940 वोटों के साथ हैं। जनता ने किसे अपना मत देकर विजयी बनाया, इसकी तस्वीर अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है। जदयू से अचमित ऋषिदेव चुनाव मैदान हैं, जो पिछले दो बार से विधायक हैं। राजद से अविनाश मंगलम मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बीते चुनाव में राजद उम्मीदवार अविनाश मंगलम केवल 2395 वोट के मामूली अंतर से जदयू के अचमित ऋषिदेव से चुनाव हार गए थे। एक निर्दलीय कंडिडेट अमन राज हैं, जो वर्तमान में जिला परिषद सदस्य भी है। अमन की दावेदारी ने दोनों प्रत्याशी की परेशानी बढ़ा दी है।