Move to Jagran APP

हर्षोल्लास के साथ मना अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस

अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य झंडोत्तोलन

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 12:14 AM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 12:14 AM (IST)
हर्षोल्लास के साथ मना अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस
हर्षोल्लास के साथ मना अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस

अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य झंडोत्तोलन कृषि उत्पाद बाजार प्रांगण में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रांगण में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ अनुमंडल वासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। झंडोतोलन के बाद मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित गया। कृषि बाजार मे मुख्य झंडातोलन के बाद प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मुन्ना कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, अनुमंडल आरक्षी कार्यालय में एसडीपीओ मनोज कुमार, फारबिसगंज आदर्श थाना में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी सुमन भारती, पंचायत के मटियारी में मुखिया प्रदीप देव, रानी सरस्वती विद्या मंदिर में स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, कस्टम कार्यालय, वाणिज्यकर कार्यालय, स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकाल, जिला स्कूल, ली एकेडमी स्कूल, फारबिसगंज कॉलेज प्रांगण सहित अन्य कार्यालयों में भी कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी गई। मौ़के पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार, सीओ अभय कांत मिश्र, बीडीओ अजीत आनंद, मुख्य पार्षद सुनीता जैन, पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी, जदयू नेता रमेश ¨सह, मनोज जयसवाल, राम कुमार भगत, संजय कुमार, सुरेश ठाकुर विद्रोही, राजेश बाल्मीकि, मनोज झा, पवन मिश्रा, वाहिद अंसारी, वैधनाथ साह, राशिद जुनैद सहित अन्य मौजूद थे। संसू, बथनाहा के अनुसार 72वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में कमांडेंट मुकेश त्यागी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं बथनाहा के हाट चौक पर व्यवसायिक संघ के द्वारा आयोजित समारोह में मानिकपुर फुलकाहा निवासी कारगिल शहीद अरुण यादव की धर्मपत्नी नीलम देवी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर संघ के द्वारा शहीद की विधवा नीलम देवी समेत, वयोवृद्ध समाजसेवी एवं कलाकार श्री नारायण ¨सह कलाकार, जेपी आंदोलनकारी गजेंद्र ठाकुर एवं समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गुप्ता को उपहार भेंट कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया अरुण मंडल, ओमप्रकाश ¨सह, राजीव खन्ना, शेखर मल्लिक, मिठ्ठू सोनी, रवि, विशाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर बथनाहा ओपी में ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके अलावे ¨सचाई विभाग कार्यालय, वन विभाग, डाकघर, रेलवे स्टेशन, पंचायत भवन समेत आसपास के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में पूरी सम्मान एवं श्रद्धा पुर्वक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

संवाद सूत्र, फुलकाहा के अनुसार

नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख कंचनमाला देवी, नरपतगंज थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फुलकाहा थाना में थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टुड्डू घुरना ओपी में अध्यक्ष अखिलेश कुमार बसमतिया ओपी में सदानंद साह साक्षरता में सीओ निशांत कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ नमिता घोष, मनरेगा में पीओ प्रियदर्शी प्रमोद, पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डा़ विपीन कुमार, सामुदायिक भवन बढ़ेपारा में पूर्व उपप्रमुख मनोज यादव, महादलित टोला चकरदाहा पुलहा में बीडीओ अशोक कुमार, सरला सत्यनारायण यादव महाविद्यालय में प्राचार्य भुवनेश्वर यादव, खैरबन्ना रक्षिता गैस एजेंसी में मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव भारत गैस एजेंसी नवाबगंज में राजेश कुमार व्यापार मंडल में अध्यक्ष कृत्यांनद यादव, अंचरा पंचायत भवन में मुखिया निर्मला देवी, मधुरा पश्चिम पंचायत में मुखिया अनंत कुमार राय, रामघाट मे मुखिया अशोक ¨प्रस, पिठौरा मे मुखिया संतोष उर्फ बौआ ¨सह, फत्तेहपुर में मुखिया ¨पकी मिश्र, गोखलापुर में मुखिया सत्यम ¨सह, मिरदौल में मुखिया तिलाचंद राम, नाथपुर में मुखिया विशुनदेव राय, नबावगंज में मुखिया किरण पटेल, बेला में मुखिया सफीकुल्ला, पथराहा में मुखिया रूखसाना प्रवीण, प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में प्रधान शिक्षक रंजय कुमार राजन आदि ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवन, जिपसदस्य उषा देवी, बीइओ इफतखार अहमद, बीएओ अनिल मंडल, मो़ हदीश, मो़ हारूण, सुरेन्द्र उर्फ ननकी यादव, मो़ हासीम, मो़ भल्लू, अशोक भगत, मो. फारूख, अमृत भगत, परमानंद पासवान समेत भारी संख्यां में स्थानीय लोगों ने झंडोतोलन में भाग लिया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.