Move to Jagran APP

जुलूस पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

अररिया। आगामी 21 सितंबर को मुहर्रम पर्व पर निकालने वाले ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति क

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 09:55 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 09:55 PM (IST)
जुलूस पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
जुलूस पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

अररिया। आगामी 21 सितंबर को मुहर्रम पर्व पर निकालने वाले ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को फारबिसगंज आदर्श थाना में आयोजित की गई। जिसमे दोनों समुदाय के लोगो ने उपस्थित होकर भाईचारा एवं आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने की। मौके पर जिला पुलिस कप्तान धुरत सयाली सावलाराम, एसडीपीओ मनोज कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ अमित आनंद, डीसीएलआर यूनुस अंसारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नप के उप मुख्य पार्षद मोती खान सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लाइसेंसधारी अखाड़ों के कई सदस्य मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से ताजिया जुलूस को सौहार्द पूर्ण ओर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर उपस्थित विभिन्न अखाड़ों वालो से विचार विमर्श किया गया। वहीं तजिया जुलूस को ससमय निकालने पर भी जोर दिया गया। साथ ही मीर कचहरी के रास्ते में जुलूस निकालने के समय होने वाले परेशानी, ताजिया जुलूस के समय शहर में साफ -सफाई पर नप कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मौके पर डीएम ने उपस्थित तजिया जुलूस कमेटी के सदस्यों से जुलूस में प्रशासन की पैनी नजर के लिए पुलिस फोर्स, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था, जगह -जगह बैरिके¨टग करने का निर्देश दिया। पटेल चौक, बस स्टैंड रोड, मियां हाट, मीर कचहरी आदि जगहों पर पुलिस गश्त करती रहेगी। वहीं एसपी ने कही की वाट्सएप ओर फेसबुक के माध्यम से किसी भी तरह का विवादित पोस्ट न करे ओर न ही समाज में गलत अफवाह फैलाए। इन दिनों युवा वर्ग सनफिक्स एवं कारेक्स नशीली दवाओं का सेवन धड़ल्ले से कर रहे है जो सोचनीय विषय है। खास कर ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। इसपर परिजनों को ध्यान देने की जरूरत है। तजिया जुलूस में अगर नशा करते या नशे की हालत में कोई देखा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की की जाएगी। उन्होंने सभी लाइसेंसधारियों को अपने साथ जुलूस में लेकर घूमने वाले पारंपरिक हथियार की भी जानकारी प्रशासन को देने की बात कही। सभी लाइसेंसधारियों को वालेंटियर रखने की सूचना भी प्रशासन को देने को निर्देश दिया। जुलूस में हुड़दंग हुआ तो उसकी जिम्मेदारी लाइसेंसधारी होगी। बैठक में मुख्य रूप से मुमताज अंसारी, मुखिया गौस मोहम्मद, मो. मुर्शीद आलम, गुड्डु अली, राशिद जुनैद, मुखिया परमानंद ऋषिदेव, नसीम रजा, गजेंद्र ¨सह, हजरत, रजत रंजन, बसीम, मनोज जायसवाल, कपिल अंसारी, नूर मास्टर, नासीर अंसारी, प्रदीप देव, सुरेश पासवान, पवन मिश्रा, रमेश ¨सह, अभिषेक ¨सह, इरफान शेख, नौशाद आलम, फिरोज मिस्त्री, ग़ालिब, गजेंद्र ¨सह, संतोष दास, सुशील दास, पूर्व मुखिया दिलशाद, बेलाल अली सहित दर्जनों शहरी एवं ग्रमीण मौजूद थे।

prime article banner

----------इनसेट----------

अंचल निरीक्षक ने की सिकटी में बैठक

-संसू सिकटी: मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए सिकटी स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता अंचल निरीक्षक अररिया बैजनाथ शर्मा तथा सिकटी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार के द्वारा की गई। अंचल निरीक्षक अररिया बैजनाथ शर्मा ने कहा कि निर्भीक होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारगी के साथ पर्व को मनाए। बैठक में जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.