Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्मदिवस

अररिया। फारबिसगंज के सत्संग केंद्र में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 130वां जन्म दिवस ध

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 08:54 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 08:54 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्मदिवस
धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्मदिवस

अररिया। फारबिसगंज के सत्संग केंद्र में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 130वां जन्म दिवस धूमधाम से और समारोह के साथ मनाया गया। जन्म दिवस कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक प्रार्थना से की गई। इसके बाद सत्संग केंद्र में संतों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान समीर डे ने ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय मे मनुष्य के अंदर मानवीय गुण विलुप्त हो रहा है। इसलिए सबसे पहले सच्चा मनुष्य बनना होगा तभी धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ा जा सकता है। इसके लिए ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के बताए गए मार्गों पर चलना होगा। जन्म दिवस कार्यक्रम को लेकर सत्संग भवन को फूल मालाओं एवं 11 हजार दीपों जलाकर आकर्षक रूपों से सजाया गया। जिसकी साज-सज्जा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने महा भोग का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर कुमार डे, विजय कांत झा, भानु ¨सह, हीरा दास, वीरेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, राजाराम, हरेंद्र सिन्हा, शिव कुमार अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राजा भगत, सुनील राम, ¨पटू शाह, विकास कुमार, शिवदेव झा, प्रकाश ¨सह, सुंदरी डे, पूजा देवी सहित अन्य का अहम योगदान रहा।

loksabha election banner

------------इनसेट--------प्रतिमा विसर्जन पर कलवार समाज ने निकाली शोभा यात्रा

- फोटो संख्या - 16 एआरआर 8

कैप्सन - भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना करती महिलाएं।

सवांद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया ):

फारबिसगंज में रविवार को गाजेबाजे के साथ भगवान बलभद्र की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कलवार जागृति मंच के सदस्यों के साथ महिला श्रद्धालु शामिल थी। शोभायात्रा केशरी टोला स्थित सिद्धसागर भवन से निकलकर छुआ पट्टी, धर्मशाला चौक, सदर रोड से मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए सुल्तान पोखर पहुंचा, जहां कलवार जागृति मंच के द्वारा जयघोष के साथ भगवान बलभद्र की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व शोभा यात्रा में कलवार जागृति मंच के स्वजातिय बंधु एक- दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते हुए भक्ति मे भाव में डूबे रहे। विसर्जन यात्रा में कलवार जागृति मंच के संरक्षक सह संयोजक प्रकाश चौधरी, अध्यक्ष सीताराम भगत, उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, सचिव नंद गोपाल जायसवाल, सह सचिव राम भज्जू चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश भगत, सह कोषाध्यक्ष राम नरेश चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, राजाराम भगत, सीताराम चौधरी, ज्योति भगत, संतोष चौधरी, दिनेश भगत, गगन जयसवाल, मदन चौधरी, कृष्णदेव भगत, लालू भगत, अनंत भगत, सुनील चौधरी, हरि नारायण भगत, आशीष भगत, मनोज जायसवाल, बबलू जायसवाल, किशोर भगत, मंटू भगत, सूरज चौधरी, महिला मंडली में पूजा चौधरी, रूबी भगत, निशा भगत, बबीता भगत, मनीषा जायसवाल, रूपम चौधरी, चंदू कुमारी, रजनी जयसवाल सहित अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.