Move to Jagran APP

हरिपुर बना फारबिसगंज का दूसरा खुले में शौच मुक्त पंचायत

अररिया। प्रखंड क्षेत्र का ग्राम पंचायत राज हरिपुर को मंगलवार को खुले में शौच से मुक्त पंचायत ह

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 02:58 AM (IST)Updated: Wed, 13 Dec 2017 02:58 AM (IST)
हरिपुर बना फारबिसगंज का दूसरा खुले में शौच मुक्त पंचायत
हरिपुर बना फारबिसगंज का दूसरा खुले में शौच मुक्त पंचायत

अररिया। प्रखंड क्षेत्र का ग्राम पंचायत राज हरिपुर को मंगलवार को खुले में शौच से मुक्त पंचायत होने का गौरव प्राप्त हुआ। इस मौके पर पंचायत सरकार भवन के परिसर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी धूरत शायली सावला राम, जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, मुखिया परमानंद ऋषिदेव, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार दास सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ राम लाल उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं स्थानीय मुखिया के द्वारा डीएम सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित करने तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करने के बाद हुआ। सभा मे मौजूद पंचायत के जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री केसरी सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं पीएम बीमा योजनाओं की विस्तृत से जानकारी देते हुए पंचायत के विकास कार्यों में हर सम्भव अग्रणी भूमिका निभाने की बातें कही।

loksabha election banner

---------------------------------------------------

सभी के सहयोग हरिपुर बना खुले में शौच से मुक्त पंचायत

काय‌र्य्रम को डीएम अपने संबोधन में कहा कि इससे पूर्व रमई पंचायत और आज हरिपुर पंचायत के एक एक लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के परिश्रम एवं लगनशीलता का परिणाम है कि आ•ा हरिपुर पंचायत ओडीएफ अर्थात खुले में शौच से मुक्त हुआ है। उन्होने कहा कि पंचायत के ओडीएफ होने के बाद सरकार इस पंचायत को सुसृजित करने के लिये एक करोड़ कि राशि देगी, राशि के आने के बाद पंचायत के सभी 14 वार्ड में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अन्तर्गत आने वाले गली,नाली योजना का कार्य सम्पन्न कराया जायगा। पीएचईडी विभाग के द्वारा हर घर नल का जल योजना का कार्य भी प्रारम्भ किये जाने कि बातें कही। कहा कि वर्ष 2019 -20 तक बिहार का सभी पंचायत लगभग आदर्श पंचायत हो जायगा।

---------------------------

इन्होंने भी किया संबोधित

वहीं बीडीओ श्री चंद्रा ने हरिपुर पंचायत के ओडीएफ होने और आगामी 21 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने के दिन को ऐतिहासिक बताया। हालांकि इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, मुखिया परमानंद ऋषिदेव, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार दास,डा नुर मोहम्मद आजाद,पंसस ¨बदेश्वरी मेहता सहित अन्य ने सभा को सम्बोधित किया।

-----------------------

दिया प्रमाण पत्र

सभा के दौरान ही जहां पंचायत को ओडीएफ होने का प्रमाण पत्र डीएम श्री शर्मा ने पंचायत के मुखिया परमानंद ऋषिदेव को प्रदान किया वहीं मुखिया ने भी पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं स्वयं के हस्ताक्षरयुक्त पंचायत के ओडीएफ होने का प्रमाण पत्र डीएम श्री शर्मा को सौंपा। इस मौके पर ओडीएफ कार्य के लिये कई पंचायत प्रतिनिधियों को भी डीएम हिमांशु शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जबकि एसपी ने सरपंच डोली देवी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के समापन कि घोषणा सीओ अभयकान्त मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया और मंच का सफल संचालन जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने किया।

-----------------------------------------

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद -: हरिपुर पंचायत के ओडीएफ होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार,एमओ अजित कुमार झा,बीएसएस संदीप कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी योगेंद्र पासवान, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कौशल कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा,पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल,कपिलदेव मेहता, बिहार विकास युवा मोर्चा के जिलामंत्री धनंजय शाण्डिय, कलपू केसरी,मनोज कुमार झा,उप मुखिया बीरबल कुमार,नवल राही,ब्रजेश कुमार,पंसस मीणा देवी,अमरनाथ झा,विभास चंद्र मेहता,एलएस निभा कुमारी,वरीय प्रेरक उमर अली, सलाउद्दीन, लक्ष्मण राम,इबरार आलम,रामदेव ऋषिदेव,तौहीद आलम,मो रिजाबुल,मो उसमान,उपेंद्र ऋषिदेव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीण एवं अधिकारीगण मौजूद थे.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.