Move to Jagran APP

चुनाव परिणाम घोषित होते ही दिखा कहीं खुशी कहीं गम

- गिरदा तथा महलगांव पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष ने लगाई जीत की हैट्रिक -जीत के बाद विजयी उम्मी

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 12:16 AM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 12:16 AM (IST)
चुनाव परिणाम घोषित होते ही दिखा कहीं खुशी कहीं गम
चुनाव परिणाम घोषित होते ही दिखा कहीं खुशी कहीं गम

- गिरदा तथा महलगांव पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष ने लगाई जीत की हैट्रिक

loksabha election banner

-जीत के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थक ने निकाला जुलूस

संसू.,जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड के छह पैक्सों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती के बाद जीत हार को लेकर उम्मीदवार और समर्थकों में खुशी और गम का माहौल देखा गया। सुबह से भूखे प्यासे समर्थक कंट्रोल रूम की ओर टकटकी लगाए खड़े थे। आइटीआसी भवन में परिणाम घोषित होते ही सरगर्मी तेज हो गई। विजयी उम्मीदवार के बीच खुशी तो पराजित उम्मीदवार के समर्थकों के बीच निराशा देखी गई। गिरदा पैक्स अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर मो. सलीमुद्दीन ने सनसनी फैला दी। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो. हफीजुद्दीन को 162 वोट से हराकर जीत का झंडा फहराया। बड़े बड़े सूरमाओं की नजर गिरदा पैक्स चुनाव परिणाम पर टिकी थी। वहीं चकई पैक्स से युवा उम्मीदवार अमन कुमार आनंद ने दूसरी बार मो. नजबुल को 349 मतों से हराकर जीत हासिल की। जबकि उपकार गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे। वहीं चैनपुर मसुरिया पैक्स में सेवानिवृत मदरसा शिक्षक मास्टर मुर्तजा ने डॉक्टर जनार्दन यादव को पराजित कर हलचल मचा दी। चैनपुर मदरसा से सेवानिवृत मास्टर मो मुर्तजा, चैनपुर 88 वोट से जीत हासिल की। उन्हें 348 मत जबकि डॉक्टर जनार्दन यादव को 260 वोट मिले। मुर्तजा ने जीत के लिए सभी मतदाता सहित पूर्व सरपंच मो. अब्दुल हन्नान, नोमानुल हक, मुखिया वसी अहमद, कलाम, रब्बान, जहांगीर, मोजम्मिल, तनवीर आदि ने अहम भूमिका निभाई। उधर महलगांव पैक्स में मो फैय्याज ने तीसरी बार जीत दर्ज कर पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रखा। महलगांव पैक्स से मो फैय्याज को 284 वोट मिले जबकि मो जावेद को 209 मत मिले। फैय्याज ने जावेद को 75 वोट से हराकर सीट सुरक्षित रख लिया। सिमरिया पैक्स से युवा उम्मीदवार मो. कैय्यूम ने इम्तियाज आलम को 85 मतों से हराकर सबको चौका दिया। भगवानपुर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष मो अख्तर ने निवर्तमान अध्यक्ष मो आशिक को 118 मतों से हराकर पिछले हार का बदला ले लिया। जीत के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थक जश्न में डूब गए। समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर एवं पटाखे छोड़कर खुशी जताई एवं जुलूस निकाले। सभी विजयी उम्मीदवारों को बीडीओ ने प्रमाणपत्र दिया। मतगणना प्रक्रिया का पर्यवेक्षण कार्य जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार कर रहे थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में जोकीहाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, अनि विकास कुमार आजाद, शिवशंकर कुमार सहित सुरक्षा बल के जवान व होमगार्ड के जवान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.