Move to Jagran APP

इस हफ्ते टू-व्हीलर मार्केट में हुआ बहुत कुछ नया, Hero ने उतारा इलेक्ट्रिक स्कूटर तो Honda ने लॉन्च की बाइक

इस हफ्ते भारतीय बाजार में बहुत सारी बाइक लॉन्च हुईं। इस लेख में हम आपको 100 सीसी Honda Shine से लेकर Kawasaki Z900 RS तक में हुए अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं। ( फाइल फोटो)।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Sat, 18 Mar 2023 04:38 PM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 05:39 PM (IST)
इस हफ्ते टू-व्हीलर मार्केट में हुआ बहुत कुछ नया, Hero ने उतारा इलेक्ट्रिक स्कूटर तो Honda ने लॉन्च की बाइक
here are the two wheelers which launches in this week h

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बहुत बड़ा है। आए दिन यहां कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस हफ्ते भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में क्या नया आया, पढ़िए पूरी खबर...

loksabha election banner

पल्सर NS 200 और NS 160 हुई अपडेट

देश की पॉपुलर दोपहिया कंपनी बजाज ने इस हफ्ते NS 200 और NS 160 को नए बदलावों के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने नई बजाज पल्सर NS160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रूपए और NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए रखी है। बदलाव की बात करें तो इन दोनों बाइक में कंपनी ने अपडेट डुअल-चैनल ABS सिस्टम और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क सेटअप ऑफर किया है।

आ गई 100 सीसी में Honda Shine

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda Shine को 100 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसका सीधा मुकाबला हीरो की 100 सीसी वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस से होगा। कंपनी इसे 64,900 रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) की कीमत पर बेचेगी।

Kawasaki Z900 RS हुई अपडेट

Kawasaki ने ZX-10 R की लॉन्चिंग के बाद इस हफ्ते 2023 Kawasaki Z900 RS को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे ऑउटगोइंग मॉडल के मुकाबले 51 हजार रुपए महंगा कर दिया गया है। अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.93 लाख रुपए है। बदलाव की बात करें तो इसमें नई कलर स्कीम, अपडेटेड पॉवरट्रेन के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, TFT स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

नई Interseptor 650 और Continental GT हुई लॉन्च

इस हफ्ते Royal Enfield ने अपनी दो 650 सीसी वाली बाइक को अपडेट के साथ पेश किया है। कंपनी ने 2023 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को कई अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। दोनों बाइक की कीमत की बात करें तो नई Interseptor 650 3.03 लाख रुपए और Continental GT 3.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम चेन्नई) की कीमत पर उपलब्ध है।  

ये भी हैं नए अपडेट 

इस हफ्ते हुए अन्य लॉन्च की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने Optima और NYX रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए ढंग से पेश किया है। KTM ने भी इस हफ्ते 1290 Super Duke की भारतीय बाजार में वापसी कराई है। देश के उभरते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ने इसी हफ्ते Ola S1 Pro के Limited Holi Edition के पेश किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.