Move to Jagran APP

70 साल की इस कंपनी ने लॉन्च कर दी ऐसी बाइक्स, देखने के लिये उमड़ी लोगों की भीड़

स्कूटर सेगमेंट में अपनी पहचान बना चुकी पियाजियो ग्रुप की कंपनी मोटो गुज़ी ने अब बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुये दो खास बाइक्स को पेश किया है

By ankit.dubeyEdited By: Published: Thu, 27 Oct 2016 02:58 PM (IST)Updated: Tue, 01 Nov 2016 09:28 AM (IST)
70 साल की इस कंपनी ने लॉन्च कर दी ऐसी बाइक्स, देखने के लिये उमड़ी लोगों की भीड़

मुंबई: स्कूटर सेगमेंट में अपनी पहचान बना चुकी पियाजियो ग्रुप की कंपनी मोटो गुज़ी ने अब बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुये दो खास बाइक्स को पेश किया है। मोटो गुज़ी ने अपनी दो क्रूज़र बाइक्स वी9 और एमजीएक्स-21 को भारतीय बाज़ार में उतारा है। गौरतलब हो इससे पहले पियाजियो ने अपनी 70वीं सालगिरह के मौके पर वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन स्कूटर पेश किया था। जिसकी कीमत 9.40 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।

loksabha election banner

मोटो गुज़ी की यह दोनों बाइक्स कुछ ही राज्यों में उपलब्ध है। यह बाइक्स मोटोप्लेक्स ग्रुप्स के शोरूम पूने, चेन्नई, कोची और हैदराबाद में ही उपलब्ध होगी। पियाजियो मोटो गुज़ी वी9 बाइक दो वर्जन रोमर और बॉब्बर में उपलब्ध होगी। दोनों बाइक्स अपनी स्टाइल और अपील से पहचानी जायेंगी। दोनों ही क्रूज़र बाइक्स है जो चालक को लंबी दूरी के सफर के लिये आरामदायक फील देती हैं। V9 इटैलियन बाइक मेकर्स की भारत में सबसे सस्ती बाइक होगी। इस बाइक को ट्रैडिशनल डिजाइन दिया गया है। मोटो गुज़ी की बाइक्स और उनकी कीमतें:-

वी9 बॉब्बर और रोमर

  • पियाजियो मोजो गुज़ी वी9 बॉब्बर और रोमर में 850cc ट्विन सिलिंड्रिकल यूरो इंजन लगाया गया है, जो 61 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीस, एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इंमोबिलाइज़र सिक्योरिटी सिस्टम और यूएसबी पोर्ट लगा हुआ मिलेगा।
Ex showroom price Roamer Bobber
Pune Rs 13.60 Lacs Rs 13.60 Lacs
Kochi/ Hyderabad/ Chennai Rs 13.99 Lacs Rs 13.99 Lacs

इसे भी पढ़ें:- फॉक्सवैगन की नई छोटी कार 235 किलोमीटर की रफ़्तार से चलती है

एमजीएक्स-21

  • एमजीएक्स -21 मोटो की फ्लैगशिप बाइक है। मोटो ने इसे फ्लाइंग फॉरट्रिस का टैग दिया है। इसके साथ भी टैंक पैनल, फ्रंट मडगार्ड, केस कवर्स को कार्बन फाइबर से बनाया गया है।
  • एमजीएक्स-21 के लुक में बैटमोबाइल का लुक भी शामिल किया गया है। इसमें एबीएस, एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड बाइ वायर एक्सेलेटर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मोजूद हैं।
  • इसमें 1400cc का इंजन लगा होगा जो 121nm का टॉर्क देगा।
Ex showroom price MGX 21- Flying Fortress
Pune Rs 27.78 Lacs
Kochi/ Hyderabad/ Chennai Rs 28.58 Lacs
इसे भी पढ़ें:- आखिर नैनो के प्रोजेक्ट को क्यों बंद कराना चाहते थे मिस्त्री?

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.