स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगों के लिए शानदार मौका, Kawasaki अपने कई मॉडल्स पर दे रही है बंपर छूट
Kawasaki Discount Offers नए साल के मौके पर आप अपने घर पर एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। टू -व्हीलर बनाने वाली कंपनी Kawasaki दिसंबर 2023 में अपने कई मॉडल्स पर फेस्टिव सीजन की छूट दे रही है। यह ऑफर कंपनी के लाइनअप में कई मॉडल्स पर उपलब्ध है। इसमें Versys 650 adventure tourer से लेकर Ninja 400 तक शामिल है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है और अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नए साल के मौके पर आप अपने घर पर एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं।

टू -व्हीलर बनाने वाली कंपनी Kawasaki दिसंबर 2023, में अपने कई मॉडल्स पर फेस्टिव सीजन की छूट दे रही है। यह ऑफर कंपनी के लाइनअप में कई मॉडल्स पर उपलब्ध है। इसमें Versys 650 adventure tourer से लेकर Ninja 400 तक शामिल है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
यहां मिल रही पूरे 60 हजार रुपये की छूट
आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी Versys 650 adventure tourer मॉडल पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 7.77 लाख रुपये है। वहीं इसके ट्विन-सिलेंडर मॉडल बाइक Ninja 650 स्पोर्टबाइक पर 35 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 7.16 लाख रुपये है। इसके अलावा Ninja 400 पर भी 35,000 रुपये की ही छूट मिल रही है इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये है। Vulcan S cruiser पर कंपनी 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये है।
न्यू लॉन्च बाइक मचा रही धूम
वाहन निर्माता कंपनी ने इंडिया बाइक वीक में मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 12 हजार रुपये से अधिक का सस्ता कर दिया है। कावासाकी के नए लॉन्च हुए रेट्रो–क्लासिक वाली मोटरसाइकिल की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक की डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी। इसमें 177 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।