Move to Jagran APP

Bike under 1.5 lakh: ये हैं 1.5 लाख के बजट में मिलने वाली 5 धांसू बाइक्स, जानिए कीमत और फीचर्स

आज आपके लिए लेकर आए हैं 1.5 लाख की रेंज में मिलने भारत की 5 बेस्ट बाइक। इनमें आपको 150cc से 200cc वाली बाइक्स मिलेंगी तो आइए जानते हैं 1.5 लाख से कम दाम में आने वाली बेहतरीन बाइक्स के बारे में।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Mon, 07 Feb 2022 04:40 PM (IST)Updated: Tue, 08 Feb 2022 06:03 AM (IST)
Bike under 1.5 lakh: ये हैं 1.5 लाख के बजट में मिलने वाली 5 धांसू बाइक्स, जानिए कीमत और फीचर्स
1.5 लाख के बजट में मिलने वाली 5 धांसू बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप 1.5 लाख रुपये तक बढ़िया बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप बिल्कुल परेशान मत होइए, क्योंकि हम आज आपके लिए लेकर आए हैं 1.5 लाख की रेंज में भारत में मिलने वाली 5 बेस्ट बाइक की पूरी जानकारी। इनमें आपको 150cc से 200cc वाली बाइक्स मिलेंगी, तो आइए जानते हैं 1.5 लाख से कम कीमत में मिलने वाली 5 बेहतरीन बाइक्स के बारे में…

loksabha election banner

टीवीएस की Apache RTR 160 4V

पहले नंबर पर है टीवीएस की Apache RTR 160 4v। इस बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 82,145 से 1.19 लाख रुपये के बीच है।

सुजुकी की Gixxer

दूसरे नंबर पर है सुजुकी की Gixxer। सुजुकी की इस नेकेड बाइक में 154.9 cc का इंजन है, जो 14.8 bhp का पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक की कीमत 81,406 से 1.94 लाख रुपये के बीच है।

बजाज की Pulsar 180 Neon

तीसरे नंबर पर 1.5 लाख रुपये से कम बजट में बजाज की यह पॉप्युलर बाइक भी खरीद सकते हैं। पल्सर 220एफ की तरह इस बाइक में सेमी-फेयरिंग दी गई है। इसमें 178 cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 83,603 से 1.2 लाख रुपये के बीच हैl

यामाहा की FZ/FZS V3.0

चौथे नंबर पर है यामाहाकी एफजेड। बजट 1 लाख से कम है, तो आप FZ सीरीज बाइक्स भी खरीद सकते हैं। शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाली इन बाइक्स में 149cc, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। FZ की कीमत 98,400 से 1.45 रुपये के बीच और FZS की कीमत 1,16,352 से 1,19,352 रुपये के बीच है।

होंडा की CB Hornet 160R

पांचवे नंबर पर है होंडा की Cb hornet। शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं। इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 84,969 से 1 लाख रुपये तक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.