Move to Jagran APP

पुजारा का दोहरा शतक, भारत की स्थिति मजबूत

लोकल ब्वाय व टीम की नई दीवार बनकर उभरे चेतेश्वर पुजारा [नाबाद 206] के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और वीरेंद्र सहवाग [117] के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल के बाद अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद मेजबान टीम ने स्टंप तक इंग्लैंड के तीन विकेट झटककर [41 रन] मैच पर अपनी मजबूत पकड़ कर ली। इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर अभी 480 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष है।

By Edited By: Published: Sat, 17 Nov 2012 09:56 AM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2012 09:56 AM (IST)
पुजारा का दोहरा शतक, भारत की स्थिति मजबूत

अहमदाबाद। लोकल ब्वाय व टीम की नई दीवार बनकर उभरे चेतेश्वर पुजारा [नाबाद 206] के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और वीरेंद्र सहवाग [117] के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल के बाद अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद मेजबान टीम ने स्टंप तक इंग्लैंड के तीन विकेट झटककर [41 रन] मैच पर अपनी मजबूत पकड़ कर ली। इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर अभी 480 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष है।

loksabha election banner

मोटेरा में खेले जा रहे मुकाबले में दूसरा दिन पुजारा के नाम रहा और उन्होंने दर्शकों के भरपूर समर्थन का फायदा उठाते हुए अपना पहला दोहरा शतक ठोक दिया। पुजारा ने अपनी अविजित पारी में 389 गेंदों में 21 चौके भी लगाए। साथ ही युवराज सिंह [74] के साथ आज पांचवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की थी। भारत ने पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 323 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। स्टंप के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन था।

भारतीय पारी घोषित होने के बाद इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टर कुक और निक कांप्टन के साथ अपनी पारी की नियंत्रित शुरुआत की। लेकिन 14वें ओवर में अश्विन ने पहला टेस्ट मैच खेल रहे कांप्टन [9] को चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया। अश्विन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का पचासा पूरा कर लिया। इसके बाद प्रज्ञान ओझा ने नाइटवाचमैन के रूप में आए जेम्स एंडरसन [2] को कैच आउट कराकर चलता किया। दिन का खेल खत्म होने से पूर्व अपने दो विकेट गंवाने के बाद जोनाथन ट्राट को बल्लेबाजी के लिए आना ही पड़ा लेकिन अश्विन ने उन्हें पुजारा के हाथों कैच आउट कराकर चलता कर दिया। इसके बाद कुक [22] का साथ देने केविन पीटरसन [6] आए और आगे कोई झटका लगने नहीं दिया।

इससे पूर्व पुजारा ने दूसरे दिन के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर करियर का दूसरा शतक 190 गेंदों में पूरा कर लिया। पुजारा ने पिछली घरेलू सीरीज में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला शतक [157] लगाया था। हालांकि आज की पारी में दोनों बल्लेबाज बहुत भाग्यशाली रहे हैं। गेंदबाजों ने कई मौकों पर पगबाधा की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। पुजारा पिछले हफ्ते से दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें क्रिकेटर बन गए हैं। पुजारा से पूर्व जैक्स कालिस, हाशिम अमला, माइकल क्लार्क, एड कोवान, माइक हसी, कीरेन पावेल, शिवनारायन चंद्रपाल, दिनेश रामदीन, नईम इस्लाम और वीरेंद्र सहवाग शतक ठोक चुके हैं। इन शतकवीरों में क्लार्क, चंद्रपाल और पुजारा ने दोहरे शतक जमाए हैं।

पहले सत्र में विकेट बचाने के बाद लंच के तुरंत बाद युवराज सिंह [74] के रूप में आज भारत का पहला विकेट गिरा। उन्हें समित पटेल ने फुल टॉस गेंद पर स्वान के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा के शतक के बाद युवराज ने भी अपना पचासा जमाया। उन्होंने 98 गेंदों में करियर का 11वां अर्धशतक पूरा करते हुए अपनी शानदार पारी में छह चौके व दो छक्के भी लगाए। युवराज के जाने के बाद कप्तान धौनी क्रीज पर आए लेकिन 37 गेंदों में पांच रन बनाने के बाद स्वान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही स्वान ने भारत के खिलाफ दूसरी बार एक पारी में पांच या पांच से ज्यादा विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। धौनी के जाने के बाद पुजारा ने आर अश्विन [23] के साथ खेलते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर पांच सौ के पार ले गए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। चायकाल के बाद लौटने पर पुजारा ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक रन लेकर अपना पहला दोहरा शतक जमाया। पर दूसरी ओर टिककर खेलने वाले अश्विन को केविन पीटरसन ने विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। इसके बाद जहीर खान [7] भी जल्द चलते बने और एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारतीय पारी घोषित किए जाने के समय पुजारा के साथ प्रज्ञान ओझा [0] के साथ नाबाद लौटे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.