Move to Jagran APP

Petrol scooters: 70 हजार से कम में आते हैं ये पेट्रोल स्कूटर्स, देखें लिस्ट

अगर आप भी अपने लिए एक स्कूटर लेने की सोच रहें है तो आज हम आपके लिए पेट्रोल स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए है। इस लिस्ट में शामिल - honda dio TVS Scooty Pep Plus Hero Pleasure Plus Hero Maestro Edge Plus TVS Scooty Zest 110 Honda Dio

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 07:46 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 07:46 PM (IST)
Petrol scooters: 70 हजार से कम में आते हैं ये पेट्रोल स्कूटर्स, देखें लिस्ट
70 हजार से कम में आते हैं ये पेट्रोल स्कूटर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन पर अधिकांश हिस्सों पर पेट्रोल स्कूटरों का कब्जा है। अगर आप भी अपने लिए एक स्कूटर लेने की सोच रहें है तो, आज हम आपके लिए पेट्रोल स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए है। जिन्हें पढ़कर आप अपने लिए एक बेस्ट स्कूटर सेलेक्ट कर सकते है। जो माइलेज में भी दमदार रहता है और इनकी परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है।

loksabha election banner

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस (TVS Scooty Pep Plus)

भारतीय बाजार में ये स्कूटर साल 2013 में आया था। वर्तमान में इस स्कूटर की कीमत 61,384 रुपए है। इस स्कूटर में आपको 109cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 7.7bhp और 8.8Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।

हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus)

हीरो के स्कूटर लोगों के दिलो पर काफी सालो से राज करते हुए आए है। आपको बता दें इसकी कीमत 64,748 रुपये है। इसमें 110.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8bhp और 8.7Nm की पावर जनरेट करता है।

हीरो मेस्ट्रो एज प्लस (Hero Maestro Edge Plus)

इस लिस्ट में शामिल हीरो का मेस्ट्रो एज प्लस भी है। भारतीय  बाजार में इस स्कूटर की कीमत 66,820 रुपए है। वहीं इसमें 8.04bhp और 8.7Nm के आउटपुट के साथ 110.9cc का मोटर दिया गया है। इसका वजन 112 किलोग्राम है और इसमें पांच लीटर का ईंधन टैंक भी दिया गया है।

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 (TVS Scooty Zest 110)

भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 68,066 रूपये है। इसमें पेप वाली मोटर लगाई गई है। Zest को थोड़ी चौड़ी सीट मिलती है जबकि pep इसके आगे स्लिम लगती है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक दिया गया है।

होंडा डियो (Honda Dio)

होंडा के इस स्कूटर की कीमत 67,817 रूपये है। इसके इंजन की बात करें तो Dio में 109.5cc सिंगल-सिलेंडर मिलता है जो 7.65bhp और 9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें हैलोजन हेडलाइट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.