Move to Jagran APP

वाइस कमांड फीचर्स से लैस TVS Jupiter ZX SmartXonnect लॉन्च, Honda Activa को देगा कड़ी टक्कर

भारत में होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस की स्कूटर को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है जहां टीवीएस ने अपना नई स्मार्ट स्कूटर TVS Jupiter ZX SmartXonnect को देश में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में क्या कुछ मिलने वाला है इसके बारे में नीचे आपको बताने जा रहे हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 16 Mar 2022 11:37 AM (IST)Updated: Fri, 18 Mar 2022 08:05 AM (IST)
वाइस कमांड फीचर्स से लैस TVS Jupiter ZX SmartXonnect लॉन्च, Honda Activa को देगा कड़ी टक्कर
भारत में लॉन्च हुई TVS Jupiter ZX SmartXonnect स्कूटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होली फेस्टिव सीजन में टीवीएस ने अपने एक स्मार्ट स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है, जिसका नाम है TVS Jupiter ZX SmartXonnect। इस स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको नीचे हम बताने जा रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही कुछ सस्ती और स्मार्ट स्कूटर की तलाश कर रहे थे तो, आपकी तलाश समाप्त हुआ। यहां पढ़ें टीवीएस जूपिटर की न्यू लॉन्च स्कूटर की कीमत से लेकर स्मार्ट फीचर्स तक की सारी डिटेल्स।

loksabha election banner

स्मार्ट फीचर्स से लैस TVS Jupiter ZX SmartXonnect

TVS Jupiter ZX में कई स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स मिलते हैं, जहां ग्राहक इसमें अब SmartXonnect और Voice Assist फीचर का आनंद ले सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बात दें, TVS Jupiter ZX एक एकलौता 110cc स्कूटर है, जो पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट फीचर के साथ उपलब्ध है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो, TVS ने सबसे पहले 110cc स्कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter Grande एडिशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर पेश किया है। लेकिन अब कंपनी ने इसमें SmartXonnect फीचर जोड़ दिया है, जो अब टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट के लिए एक स्टैंडर्ड फीचर है। इस नए जुपिटर में वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और एसएमएस/कॉल अलर्ट शामिल हैं। TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक पेयर्ड है और इसे TVS Connect मोबाइल ऐप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। 

टीवीएस जूपिटर जेडएक्स इंजन

TVS जुपिटर में 110cc इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 5.8 kW की मैक्सिमम  पावर और 5,500 rpm पर 8.8 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। IntelliGO तकनीक और i-TOUCHstart जैसी फीचर भी इस स्कूटर में देखने को मिलते हैं। अन्य विशेषताओं में एक एलईडी हेडलैंप, 2-लीटर ग्लोवबॉक्स मोबाइल चार्जर, 21-लीटर स्टोरेज और फ्रंट डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

टीवीएस जूपिटर जेडएक्स कीमत और कलर ऑप्शन

TVS Jupiter ZX SmartXonnect की कीमत  80,973 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह मैट ब्लैक और कॉपर ब्राउन के साथ 2 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.