Move to Jagran APP

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 1.15 लाख की कीमत में लॉन्च, 78Kmph है टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs 1.15 (On Road Bangaluru) रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए TVS ने Hero Electric और Honda के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चुनौती दी है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 07:11 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 07:11 PM (IST)
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 1.15 लाख की कीमत में लॉन्च, 78Kmph है टॉप स्पीड
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 1.15 लाख की कीमत में लॉन्च, 78Kmph है टॉप स्पीड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS ने भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को लॉन्च कर दिया है। चेन्नई बेस्ड कंपनी ने iQube के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एंट्री मारी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs 1.15 (On Road Bangaluru) रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए TVS ने Hero Electric और Honda के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चुनौती दी है। TVS अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिलहाल बेंगलुरू को 10 डीलरशीप के साथ लॉन्च किया है। अगले महीने शुरू हो रहे Auto Expo 2020 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया जा सकता है।

loksabha election banner

4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर

TVS iQube में 4.4kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसे एक बार चार्ज करने पर ये 75 किलोमीटर तक का ट्रिप कर सकती है। इसकी एक्सीलरेशन पर गौर करें तो ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 4.2 सेकेंड में पकड़ लेती है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी

TVS iQube में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। बैटरी से चलने वाली ये स्कूटर TVS स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और TFT कलस्टर और मोबाइल ऐप द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें मल्टी फंक्शन Geo Facing, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Rs 5,000 में बुक किया जा सकता है। फिलहाल ये केवल एक ही व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसे बुक करने के लिए यूजर्स कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर उपलब्ध डीलरशिप से भी खरीद सकते हैं। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक से है। Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की Ex Show Room Delhi की कीमत Rs 1 लाख है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.