Move to Jagran APP

50 मिनट की चार्जिंग में 150 km चलेगी Tata Nexon EV, ये है कीमत

Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को लॉन्च कर दिया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 02:32 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 02:32 PM (IST)
50 मिनट की चार्जिंग में 150 km चलेगी Tata Nexon EV, ये है कीमत
50 मिनट की चार्जिंग में 150 km चलेगी Tata Nexon EV, ये है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Ziptron टेक्नोलॉजी से लैस यह इलेक्ट्रिक कार किन फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लैस है।

prime article banner

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है जो कि 15.99 लाख रुपये तक जाती है। वेरिएंट्स की बात की जाए तो Nexon EV XM, XZ+, XZ+ जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tata Nexon EV में पर्मानेंट मैग्नेट AC मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए 30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। इस इलेक्ट्रिक कार में नई इलेक्ट्रिक पावरट्रैन दी गई है जो कि 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बैटरी पैक वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। Tata Nexon EV में एक डेडिकेटिड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) दिया गया है, जिसे 8 साल तक की एक्सटेंड बैटरी लाइफ के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इसका परफॉर्मेंस लगातार बरकरार रहेगा। इस एसयूवी की पावरट्रेन को गर्मियों के मौसम नॉर्मल चलाने के लिए कूलिंग सर्किट दिया गया है।

रेंज

रेंज की बात की जाए तो Nexon EV सिंगल चार्जिंग में 312 km की दूरी तय कर सकती है। यह कार महज 9.9 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।

चार्जिंग समय

चार्जिंग समय की बात की जाए तो Tata Nexon EV को फास्ट चार्जर की मदद से महज 60 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं बैटरी को नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है। इस एसयूवी को प्रति मिनट की चार्जिंग में 4 किमी चलया जा सकता है, यानि कि इसे 50 फीसद तक चार्ज करने पर 150 किमी तक चलाया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.