Porsche Taycan EV और Macan Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Porsche ने अपनी दो नई कारों को भारत में लांच किया। Taycan स्पोर्ट्स 751 bhp तक उत्पन्न कर सकती है और 484 किमी / चार्ज तक की सीमा प्रदान करता है। दूसरी ओर नई मैकन दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है और इसमें 434.5 बीएचपी तक का पावर है।