Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 160 Duke भारत में लॉन्‍च हुई, दमदार इंजन के साथ मिले कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    KTM 160 Duke launch वाहन निर्माता केटीएम की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही 160 सीसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    KTM 160 Duke बाइक भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुई। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्‍स की बिक्री करने वाली निर्माता केटीएम की ओर से 160 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बाइक में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर बाइक को लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई KTM 160 Duke

    केटीएम की ओर से भारत में 160 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर KTM 160 Duke को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बाइक को दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से बाइक में 164.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक को 19 पीएस की पावर और 15.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    केटीएम की ओर से बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स (KTM 160 Duke features) को ऑफर किया गया है। इसमें पांच इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूूमेंट क्‍लस्‍टर, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, 17 इंच के पहिए, एलईडी लाइट्स, यूएसडी फॉर्क्‍स, एबीएस, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    केटीएम की नई बाइक के लॉन्‍च के बाद प्रोबाइकिंग के अध्‍यक्ष मणिक नांगिया ने कहा कि हम में से हर एक के अंदर एक रेसर है। हम सभी में प्रतिस्पर्धा करने और सीमाओं को पार करने की प्रवृत्ति होती है। एक दशक से भी ज़्यादा समय से, KTM ने इस प्रवृत्ति को अभिव्यक्त किया है - भारत की प्रीमियम स्पोर्ट मोटरसाइकिल श्रेणी को एक अटूट 'रेस के लिए तैयार' मानसिकता और युवा सवारों की उत्साहजनक पीढ़ियों के साथ परिभाषित किया है। नई KTM 160 ड्यूक के साथ, हमने KTM के शानदार डीएनए को ऐसी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों में ढाला है जो पहले से कहीं ज़्यादा सुलभ हैं - बिना उस परफॉर्मेंस, परिशुद्धता और रवैये से समझौता किए जो हर KTM को परिभाषित करते हैं।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से केटीएम 160 ड्यूक बाइक को भारतीय बाजार में 1.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (KTM bike price) पर लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक में केटीएम की ओर से तीन रंगों का विकल्‍प दिया गया है। बाइक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग को शुरू कर दिया गया है।