Move to Jagran APP

ऑडी इंडिया ने आज लॉन्च की एक और लग्जरी गाड़ी, खासियत जान रह जाएंगे दंग

Audi Q3 launched in India Q3 के इंजन में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि नई Q3 में अब डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। ऑडी 7.3 सेकंड के 0-100kph तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 30 Aug 2022 02:14 PM (IST)Updated: Tue, 30 Aug 2022 02:14 PM (IST)
ऑडी इंडिया ने आज लॉन्च की एक और लग्जरी गाड़ी, खासियत जान रह जाएंगे दंग
इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई ऑडी क्यू 3 कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑडी ने भारत में सेकेंड जेनरेशन की Q3 लॉन्च की है, जिसमें एंट्री-लेवल प्रीमियम प्लस ट्रिम की कीमत 44.89 लाख रुपये और टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम 50.39 लाख रुपये है, दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं। इस गाड़ी की डिलीवरी इस साल के अंत में शुरू होगी। आइये जानते हैं इस गाड़ी की खासियतों के बारे में।

loksabha election banner

मिलेगी इतने साल की वारंटी

Q3 की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 2 लाख रुपये से शुरू हुई थी। ऑडी Q3 पर कंपनी 5 साल की विस्तारित वारंटी दे रही है और पहले 500 ग्राहकों को 3 साल / 50,000 किमी का अतिरिक्त सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है।

इन गाड़ियो को देगी कड़ी टक्कर

ऑडी क्यू3 भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLA, BMW X1, Mini Countryman और Volvo XC40 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी, जिनकी कीमतें इस प्राइस रेंज के आसपास हैं।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

Q3 के कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, 30-कलर एंबियंट लाइटिंग, छह एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं। इंडियन मार्केट में ये गाड़ी दो इंटरनल कलर ऑप्शन के आता है, जिसमें ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज कलर शामिल हैं। इसकी बूट कैपेसिटी 530 लीटर है।

ऑडी क्यूं 3 इंजन

नया Q3 भारत में केवल 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है ,जो 190hp और 320Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, नई Q3 में अब डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। ऑडी 7.3 सेकंड के 0-100kph तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.