Move to Jagran APP

आ गई ब्रैंड न्यू अवतार में मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी एसयूवी कार

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई शानदार एसयूवी Mercedes Benz GLS 350d कार लांच कर दी है।

By MMI TeamEdited By: Published: Wed, 18 May 2016 06:38 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2016 06:43 PM (IST)
आ गई ब्रैंड न्यू अवतार में मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी एसयूवी कार

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई शानदार एसयूवी Mercedes Benz GLS 350d कार लांच कर दी है। इसकी कीमत तकरीबन 80.38 लाख रूपये (एक्स शोरूम, पुणे) रखी गई है।

loksabha election banner

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 डी एसयूवी में क्या है खास बताते है आपको:

डिजाइन:
नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी का हैडलैम्प री-डिजाइन किया गया है जोकि एलईडी डीआरएल के साथ आया है, इसके साथ आगे और पीछे का बम्पर दोबारा से डिजाइन किया गया है। ये नई एसयूवी नए कलर के साथ उतारी गई है और इसके पहिए एकदम ब्रैंड न्यू अवतार में नजर आते है।

माप:
नई मर्सिडीज बेंज का पहियों समेत माप 3073mm है, लम्बाई 5130mm है, चौड़ाई 2141mm है और ऊंचाई 1,849mm है।

पढ़े: दमदार सेफ्टी फीचर के साथ मारुति सुजुकी लांच करेगी ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट, जानें और क्या है खास

इंजन:
यह एसयूवी 3.0 लीटर वी6 डीजल इंजन से चलती है और यह इंजन 251bhp की पॉवर निकालने में सक्षम है। यह 9स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चारों पहियों के व्हील ड्राइव सिस्टम को पावर देते है।

फीचर:
नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी में 8 इंच की टैबलेट टचपैड कंट्रोल के साथ है। इस एसयूवी के स्टीयरिंग व्हील में नप्पा लैदर और 21 इंच का एएमजी लाइट अलॉय व्हील है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मर्सिडीज बेंज जीएलएस का सीधा मुकाबला भारत में Audi Q7, Volvo XC90 और Range Rover से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.