McLaren ने 5.1 करोड़ में लॉन्च की ये लगजरी कार, महज 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर की रफ्तार

McLaren Artura PHEV में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है जो 585hp जेनरेट करती है। इसमें रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 95hp 225Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन इतना दमदार है कि ये महज कुछ ही सेकेंडों में टॉप स्पीड पकड़ लेती है। (जागरण फोटो)