Move to Jagran APP

भारत में नए अवतार में लॉन्च हुई 202 होंडा CB300R, प्रीमियम बिगविंग आउटलेट्स में उपलब्ध; बुकिंग शुरू

आज से देश भर में होण्डा के एक्सक्लूज़िव प्रीमियम बिगविंग और बिगविंग टॉपलाईन डीलरशिप्स से नई होंडा CB300R की बुकिंग कर सकते हैं। या फिर www.hondabigwing.in पर लॉगइन करके सीधे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जानिए लेटेस्ट लॉन्च बाइक की खासियत

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 01:16 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 06:41 AM (IST)
भारत में नए अवतार में लॉन्च हुई 202 होंडा CB300R, प्रीमियम बिगविंग आउटलेट्स में उपलब्ध; बुकिंग शुरू
Latest Launch 2022: भारत में लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन होंडा CB300R

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड (एचएमएसआई) ने आज भारतीय बाजार में होंडा CB300R के BS6 कंप्लेंट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। भारत CB300R का BS6/Euro-5 वर्जन प्राप्त करने वाला पहला देश होगा। Honda CB300R BS6 अपने BS4 की तुलना में थोड़ी ज्यादा पावरफुल होगी। इसे 2 कलर वेरिएंट- मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड में पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर सारे डिटेल्स।

prime article banner

बुकिंग शुरू

कंपनी ने बाइक को लॉन्च होती ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आज से देश भर में होण्डा के एक्सक्लूज़िव प्रीमियम बिगविंग और बिगविंग टॉपलाईन डीलरशिप्स से नई होंडा CB300R की बुकिंग कर सकते हैं। या फिर www.hondabigwing.in पर लॉगइन करके सीधे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

लुक और फीचर्स-

फीचर्स की बात करें तो, इस नई-स्पोर्ट्स कैफे रेसर मोटरसाइकिल को दिसंबर 2021 में इंडिया बाइक वीक में प्रदर्शित किया गया था, जहां 2022 होंडा CB300R मॉडर्न एलिमेंट के साथ रेट्रो लुक में दिखाई दिया, जिसमें सर्कुलर हेडलैंप में LED यूनिट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलते हैं। वहीं इसके किनारे स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है।

इंजन-

2022 होंडा CB300R में कम्प्लायन्ट 286सीसी डीओएचसी 4-वॉल्व लिक्विड कूल्ड सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो PGM-FI टेक्नालॉजी पर आधारित है। इस टेक्नालॉजी का सीधा फायदा शहर की राईड के दौरान मजबूत एक्सेलरेशन और लीनियर रिस्पॉन्स देना है। नई मोटरसाइकल असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच से लैस है, जो क्लच ऑपरेशन्स के दौरान काफी स्मूथ काम करता है। इसके अलावा, स्लिपर फंक्शन अचानक ब्रेक लागने के कारण आने वाले झटकों को कम करता है, जिससे राईड के दौरान थकान कम होती है और राईडर्स अपनी यात्रा का अच्छे से आनंद ले पाते हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो, 2022 होंडा CB300R को आप 2.77 लाख (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर आप अपने घर ले जा सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.