Move to Jagran APP

Husqvarna Svartpilen 250 & Vitpilen 250 की बुकिंग शुरू, कीमत 1.80 लाख रुपये

Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 की भारतीय बाजार में बुकिंग शुरू कर दी है और कंपनी ने इनकी आरंभिक कीमत 1.80 लाख रुपये है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 02:59 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 03:02 PM (IST)
Husqvarna Svartpilen 250 & Vitpilen 250 की बुकिंग शुरू, कीमत 1.80 लाख रुपये
Husqvarna Svartpilen 250 & Vitpilen 250 की बुकिंग शुरू, कीमत 1.80 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 की भारतीय बाजार में बुकिंग शुरू कर दी है। Bajaj Auto ने 6 दिसंबर 2019 को Husqvarna ब्रांड की एंट्री की घोषणा के साथ इन दोनों मोटरसाइकिल्स को गोवा के इंडिया बाइक वीक 2019 में पेश किया था। स्वीडिश प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ने इन दोनों ही बाइक्स की आरंभिक कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। अगले पांच महीनों के बाद नई Husqvarna बाइक्स को कंपनी पूरे देशभर में 250 शहरों में मौजूद KTM के 400 डीलरशिप्स के जरिए बेचेगी। हालांकि, मार्च के शुरुआत में जब कंपनी Husqvarna ट्विन्स को लॉन्च करेगी तो इसे 45 शहरों में मौजूद 100 डीलरशिप्स के जरिए बेचेगी।

loksabha election banner

Bajaj Auto लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, राकेश शर्मा ने कहा, "प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में पिछले 5 वर्षों में 19% CAGR भारत में बढ़ता हुआ देखा गया है, जिसमें से दो व्यापक वर्ग - स्पोर्टी हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल और लिमिटेड परफॉर्मेंस के साथ लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल मौजूद है। Husqvarna ब्रांड को कंपनी ने लाइफस्टाइल परफॉर्मेंस सेगमेंट में एक गेम चेंजर के रूप में उतारा है। ये एक सुपीरियर डायनामिक परफॉर्मेंस और एक यूनीक स्वीडिश डिजाइन भाषा को दर्शाएंगे। Husqvarna एक प्रगतिशील राइडर्स के लिए हैं, जो एक बेहतर स्टाइल के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहते हैं। हम एक अलग और पूरक उपभोक्ता सेगमेंट को लक्ष्य करके KTM मोटरसाइकिलों की सफलता को दोहराने के लिए Husqvarna को देखने के लिए उत्सुक हैं।"

Husqvarna Svartpilen 250 और Husqvarna Vitpilen 250 में कंपनी एक बेसिक डिजाइन दे रही है जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में Husqvarna 401 में देखने को मिलता है। इंजन की बात करें तो Husqvarna की इन दोनों मोटरसाइकिल्स में 248 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

दोनों ही नई बाइक्स में 43 mm अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें एक ByBre फोर-पिस्टन कैपिलर के साथ फ्रंट व्हील में एक 300 mm फ्रंट डिस्क और रियर व्हील में 230 mm एक सिंगल-पिस्टन कैपिलर दिया गया है।

Husqvarna Svartpilen (स्वीडिश में ब्लैक एरो) 250 में ज्यादा अपराइट स्टांस दिया जाएगा और इसमें एक अर्बन स्क्रैम्बलर टाइप डिजाइन दिया गया है और इसका टायर ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों पर बेहतर परफॉर्मेंस देगा। वहीं, Vitpilen (स्वीडिश में व्हाइट एरो) में एक स्पोर्टी स्टांस दिया गया है और यह एक मॉडर्न कैफे-रेसर बाइक होगी, जो कि आक्रामक और स्पोर्टी स्टांस के साथ आती है। Svartpilen का वजन 154 kg है। वहीं, Vitpilen का वजन 153 Kg है। दोनों ही बाइक्स 17 इंच के व्हील्स और डुअल चैनल ABS के साथ आती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.