Move to Jagran APP

हीरो Destini 125 स्कूटर 54,650 रुपये की शुरुआती कीमत में हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया 125cc स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sun, 21 Oct 2018 10:30 PM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 09:33 AM (IST)
हीरो Destini 125 स्कूटर 54,650 रुपये की शुरुआती कीमत में हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स
हीरो Destini 125 स्कूटर 54,650 रुपये की शुरुआती कीमत में हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

नई दिल्ली (अंकित दुबे)। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपना नया 125cc स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके LX वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 54,650 रुपये रखी है। वहीं, VX वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 57,500 रुपये है। सबसे पहले इस स्कूटर को कंपनी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्रेजिया और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से है।

prime article banner

फीचर्स की बात करें तो हीरो डेस्टिनी 125 में डिस्क ब्रेक का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), साइड स्टैंड इंडीकेटर, सर्विस रिमांइडर, पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डेस्टिनी 125 को पूरी तरह जयपुर में स्थित कंपनी के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में डेवेलप्ड किया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के हैड ऑफ ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग, मालो ले मासोन ने कहा, "स्कूटर बाजार उच्च इंजन क्षमता वाले उत्पादों की ओर एक बदलाव देख रहा है। विशेष रूप से 125cc सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इस वित्त वर्ष 75 फीसद से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। 125cc सेगमेंट, इसलिए हमारे लिए एक फोकस क्षेत्र है और हम इस जगह में एक बहु ब्रांड दृष्टिकोण के बाद रणनीतिक रूप से कदम उठा रहे हैं। इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए हम आज डेस्टिनी 125 को पेश कर रहे हैं और इस साल के अंत तक हम दूसरा स्कूटर भी लॉन्च करेंगे"

हीरो की ओर से अगला 125cc वर्जन में हीरो मैस्ट्रो एज होगा, जिसमें डेस्टिनी 125 वाला समान इंजन दिया जाएगा और इसके टॉप-एंड वेरिएंट में डिस्क ब्रेक भी दिया जाएगा। मैस्ट्रो एज 125 को दिसंबर 2018 के अंत तक या फिर 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो हीरो डेस्टिनी 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मौजूदा 110cc स्कूटर से 17 फीसद ज्यादा टॉर्क और 9 फीसद ज्यादा पावर जनरेट करता है। ईंधन दक्षता को बढ़ाने के डेस्टिनी 125 कंपनी का पहला हीरो स्कूटर है जिसमें आईडल-स्टार्ड-स्टॉप-सिस्टम (i3S) टेक्नोलॉजी दी गई है। हीरो का दावा है कि उसका डेस्टिनी स्कूटर 51kmpl की माइलेज देगा।

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, डॉ. मार्कस ब्रंसपरगर ने कहा, "हम अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 200R को लॉन्च करने के कुछ ही हफ्तों के भीतर नए डेस्टिनी 125 स्कूटर की पेशकश कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से प्रीमियम सेगमेंट में प्रोडक्ट को डिजाइन और विकसित करने में हमारी मजबूत इन-हाउस योग्यता का प्रदर्शन करता है। डेस्टिनी 125 भारत में पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह पावर और स्टाइल का सही संतुलन बनाए रखता है। स्कूटर और प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में हमारे पास नए उत्पादों की मजबूत पाइपलाइन है, जिसे हम आने वाले महीनों में लॉन्च करेंगे।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.