Move to Jagran APP

नई BMW 530i Sport भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55.40 लाख रुपये

BMW इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई 5 सीरीज सेडान का स्पोर्ट वेरिएंट BMW 530i Sport लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से बना रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 06:46 PM (IST)Updated: Thu, 13 Feb 2020 06:46 PM (IST)
नई BMW 530i Sport भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55.40 लाख रुपये
नई BMW 530i Sport भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55.40 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई 5 सीरीज सेडान का स्पोर्ट वेरिएंट BMW 530i Sport लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से बना रही है। यह व्हीकल BS6 मानकों के अनुरूप है। कंपनी ने इस कार की कीमत 55.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। नई BMW 530i स्पोर्ट ग्राहकों के लिए मेटालिक पेंटवर्क - मिनरल व्हाइट, ब्लैक सैफायर, मेडिटेर्रेनियन ब्लू और ब्लूस्टोन मेटालिक में उपलब्ध है।

loksabha election banner

नई BMW 530i स्पोर्ट में कई सारी टेक्नोलॉजी दी जाएंगी। यानी कंपनी इसमें BMW डिस्प्ले Key, BMW जेस्चर कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंट के साथ रियर व्यू कैमरा और पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (PDC) देगी। नई BMW 5 सीरीज की सेफ्टी टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ब्रेक असिस्ट, एक्टिव PDC रियर, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) के साथ डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBS), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC), साइड-इम्पेक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लैट टायर्स (RFT) के साथ रेनफोर्स्ड साइडवॉल्स, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर और इंटीग्रेटेड इमर्जेंसी स्पेयर व्हील दे रही है।

इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, मल्टीफंक्शन स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ एक्सक्लूजिव डोर सिल फिनिशर्स के साथ BMW लोगो दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज दिया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें BMW ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ 2-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 252 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.1 सेकंड का वक्त लगता है। इसका इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ड्राइविंग के लिए कंपनी ने इसमें कंफर्ट, स्पोर्ट, ईको प्रो और स्पोर्ट प्लस मोड्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

दमदार माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली इस Bike को खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा तगड़ा

2020 Hyundai Creta इस दिन होगी लॉन्च, ऐसे होंगे नए फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.